UP news
यूपी : सोनभद्र से 15 साल पहले हुआ था लापता युवक पंजाब पुलिस की पहल पर और इंटरनेट मीडिया की मदद से पहुंचा घर।
सोनभद्र। पंजाब पुलिस के एएसआई सुखविंदर सिंह बदेसा ने 15 वर्षों से परिवार से बिछड़े मुलायम को उनके स्वजनों से मिलाकर मानवता की मिसाल पेश की है। रविवार को अपने बिछड़े बेटे को देखकर माता-पिता के आंसू खुशी से छलक उठे। वहीं गांव के हर लोगों की आंखे खुशी से नम दिखीं।
वहीं राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहुआर के चरघरवा टोला निवासी अमर सिंह गौड़ का बड़ा बेटा मुलायम सिंह गौड़ पंद्रह साल पहले मानसिक संतुलन खोने की वजह से घर से निकल गया। इसके बाद स्वजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। वह कैसे पंजाब पहुंच गया, किसी को पता नहीं।
वहीं रविवार को पंजाब से अपने साथ मुलायम को सोनभद्र लेकर पहुंचे एएसआई सुखविंदर सिंह बदेसा ने बताया कि 10 फरवरी को मुलायम ठेकेदार के माध्यम से उनके अमृतसर घर पर काम करने आया था। इस दौरान वह काफी दुखी दिख रहा था। उन्होंने मुलायम से उसकी तकलीफ जानने की कोशिश की तो उसकी बात सुनकर वह भौचक रह गया।
वहीं मुलायम ने बताया कि उसके पिता का नाम अमर सिंह है, वह झारखंड, सोनभद्र तो बता रहा था लेकिन उसके गांव का नाम वो भूल चुका था, लेकिन अमर सिंह को उसके टोला चरघरवा का नाम याद था। सुखविंदर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के सहारे उन्होंने सोनभद्र मे चरघरवा की तलाश करते हुए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय का नंबर निकालकर उनसे बात की और पूरा वाकया बताया।
बता दें कि वहीं गिरीश पांडेय व पत्रकार विनय सिंह चंदेल मुलायम के घर की तलाश शुरु की। गिरीश पांडेय ने बताया कि मुलायम से फोन पर बातकर लोकेशन पूछा। लोकेशन के आधार पर उन्होंने जब अमौली के प्रधान सुरेश शुक्ला और बसौली के प्रधान अवधेश गुप्ता से जानकारी ली तो पता चला कि बहुआर ग्राम पंचायत में चरघरवा टोला है। अमौली प्रधान सुरेश शुक्ला ने मौके पर जाकर मुलायम के गायब होने की पुष्टि की।
वहीं इसके बाद सोशल मीडिया के सहारे मुलायम के परिजनों की पहचान कराई गई। रविवार दोपहर जब मुलायम सिंह अपने गांव घर पहुंचा तो भावुक माता-पिता की आंख छलक पड़ी। परिवार के सभी सदस्य भावुक हो गए और मुलायम को गले लगाने लगे। पंजाब से आये सुखविंदर सिंह बदेसा ने कहा मुलायम की घर वापसी में गिरीश पाण्डेय तथा विनय सिंह का बड़ा योगदान सोनभद्र से रहा है। यदि इनसे संपर्क ना होता तो आज मुलायम घर ना पहुंच पाता।