UP news
यूपी : काशी नागरी प्रचारिणी सभा में पिछले 15 वर्षों से चल रहे कानूनी विवाद का हुआ पटाक्षेप।
वाराणसी। हिंदी सेवी संस्था नागरीप्रचारिणी सभा में पिछले 15 वर्षों से चल रहे कानूनी विवाद का पटाक्षेप हो गया है। जाने माने कवि व आलोचक संस्कृतिकर्मी व्योमेश शुक्ल की लिखित आपत्ति को स्वीकार करते हुए वाराणसी के उपजिलाधिकारी सदर नंद किशोर कलाल ने 27 पन्ने के आदेश में संस्थान में काबिज पद्माकर पांडेय और शोभनाथ यादव की कमेटी को गैरकानूनी मानते हुए चुनाव के आदेश दिए हैं।