Headlines
Loading...
हरियाणा : रोहतक में कोविड-19 के 298 सैंपल की जांच में मिला एक संक्रमित, वहीं जिले में कोविड के छह सक्रिय हुए मरीज।

हरियाणा : रोहतक में कोविड-19 के 298 सैंपल की जांच में मिला एक संक्रमित, वहीं जिले में कोविड के छह सक्रिय हुए मरीज।


हरियाणा। रोहतक में कोरोना संक्रमण की दर अब पूरी तरह से कम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरेाना संक्रमण की दर अब कम होकर 4.59 प्रतिशत व रिकवरी दर 98.10 प्रतिशत हो गई है। वहीं जिले में कोविड-19 के 298 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से एक व्यक्ति पाजिटिव पाया गया, जबकि 172 सैंपल का परिणाम आना शेष है। 

वहीं जिले में अब तक कोविड-19 के छह लाख 91 हजार 858 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 31816 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा छह लाख 59 हजार 870 सैंपल निगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 31232 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में वर्तमान में कोविड-19 के छह सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से एक मरीज अस्पताल में व पांच मरीज घर पर उपचार ले रहे हैं।

वहीं टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1626579 डोज दी जा चुकी है। जिले में बृहस्पतिवार को 657 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इनमें से 358 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 286 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई।

वहीं 12 से 15 आयु वर्ग में बृहस्पतिवार को 315 डोज लगाई गई व अब तक 625 डोज लगाई जा चुकी हैं। 15 से 17 आयु वर्ग में अब तक 58252 डोज, 18 से 44 आयु वर्ग में 951269 डोज व 45 से 60 आयु वर्ग में 320171 डोज लगाई जा चुकी है। 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 252683 डोज लगाई जा चुकी है। वीरवार को 13 बूस्टर डोज भी लगाई गई है, जिनमें से छह कोविशील्ड तथा सात कोवैक्सीन बूस्टर डोज शामिल हैं।