Headlines
Loading...
हमीरपुर : राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण को 19104 वाद चिन्हित

हमीरपुर : राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण को 19104 वाद चिन्हित

हमीरपुर : मुख्यालय स्थित दीवानी न्यायालय परिसर में जिला जज अनुपम गोयल की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 12 मार्च को होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया।

जिला जज ने बैठक में कहा कि 11 मार्च को लगने वाली लोक अदालत में होने वाले वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराया जाएगा। इस दौरान बताया गया कि विशेष न्यायाधीश (आ.व.अधि.) से 54, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हमीरपुर से 615, सिविल जज (सी.डि.) से 40, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हमीरपुर से 114, सिविल जज जू.डि. हमीरपुर से 126, सिविल जज जू.डि.मौदहा से 287, सिविल जज जू.डि.राठ से 250, मोटर दावा अधिकरण से 200 कुल 2295 वाद निस्तारण के लिए चिन्हित किए गए। 

एलडीएम इंडियन बैंक के अनुसार जिले में स्थापित सभी बैंकों से कुल 16809 मामलों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराई गई। जिला जज अनुपम गोयल ने बताया कि आगामी 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 

इस मौके पर शमनीय आपराधिक वाद, पुलिस चालानी, लघु आपराधिक, अंतिम रिपोर्ट, 138 एनआईएक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, वैवाहिक वाद, भरण पोषण, श्रम वाद, विक्रय कर एवं आयकर वाद, आरटीओ चालान संबंधी वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते से कराया जाएगा। बैठक में अपर जिला जज जी प्रसाद, लोक अदालत के नोडल अधिकारी अनिल कुमार शुक्ल, चंद्रभान सिंह, अरुण कुमार, नीरज कुमा महाजन, गीतांजलि गर्ग, सुनीता शर्मा, अनिल कुमार, सुदेश कुमार, सतनाम यादव, कीर्ति सिंह मौजूद रहे।