Headlines
Loading...
हरियाणा : चरखी दादरी में बस और आटो में टक्कर में 2 की हुईं मौत, वहीं दूसरी तरफ़ तीन महिलाओं सहित 6 हुए घायल।

हरियाणा : चरखी दादरी में बस और आटो में टक्कर में 2 की हुईं मौत, वहीं दूसरी तरफ़ तीन महिलाओं सहित 6 हुए घायल।


हरियाणा। चरखी दादरी में दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। प्राइवेट बस और आटो में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी की हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दादरी-रोहतक मुख्य मार्ग पर रविवार दोपहर को गांव रणकौली के समीप एक प्राइवेट बस व आटो की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन महिलाओं सहित छह लोगों को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

वहीं रविवार दोपहर को तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस रोहतक से दादरी की तरफ आ रही थी। जिसकी गांव रणकौली के समीप एक आटो से सीधी टक्कर हो गई है। टक्कर लगते ही आटो रोड के साथ गड्ढ़े में पलट गया। घटना के तुरंत बाद प्राइवेट बस चालक, परिचालक मौके से फरार हो गए।

वहीं राहगीरों व ग्रामीणों ने सड़क हादसे में घायलों को उपचार के लिए बौंद कलां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक महिला सहित दो लोगाें को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल छह लोगाें को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बौंद कलां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची व घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि गांव सांवड निवासी फकीरचंद मातमपुर्सी के लिए आटो में सवार होकर सुनारिया के लिए रवाना हुए थे। 

वहीं आटो में कुल आठ लोग थे। जब वे गांव रणकौली के समीप पहुंचे तो रोहतक की तरफ से तेज रफ्तार गति से आ रही एक प्राइवेट बस ने आटो को सीधी टक्कर मार दी। जिससे आटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन महिलाओं सहित छह लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।