
JAMMU KASHMIR NEWS
जम्मू कश्मीर : श्रीनगर में दो दिनों में ग्रेनेड हमला करने वाला 2 माड्यूल हुआ ध्वस्त, वहीं एलइटी-टीआरएफ के 7 आतंकी हुए गिरफ्तार।
जम्मू कश्मीर। पुलिस ने ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के ग्रेनेड से हमला करने वाले (ग्रेनेड थ्रोअर) माड्यूल के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस माड्यूल से चार ग्रेनेड बरामद किए हैं। पुलिस की इस सफलता से ग्रेनेड हमले की बड़ी साजिश नाकाम हुई है।
वहीं पिछले दो दिनों में सतर्क सुरक्षाबलों ने यह दूसरा ग्रेनेड थ्रोअर माड्यूल ध्वस्त किया है। गत मंगलवार को पुलिस ने श्रीनगर के सफाकदल इलाके से द रजिस्टेंस फ्रंट के तीन ओवरग्राउंड वर्कर हथियार व गोलाबारूद के साथ गिरफ्तार किए थे। इन तीनों ने ही गत 19 मार्च को शोपियां में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला किया था जिसमें एक जवान अमित कुमार घायल हो गया था।
वहीं पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब पांच बजे शहर के बाहरी क्षेत्र बेमिना में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से नाका लगाया था। नाका पार्टी वहां से गुजरने वाले संदिग्ध तत्वों को रोक तलाशी ले रही थी। इस दौरान हमदानिया कालोनी की तरफ से आ रहे एक युवक को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका। इस पर उसने कपड़ों में छिपाकर रखे ग्रेनेड को नाका पार्टी पर फेंकने का प्रयास किया, लेकिन इसके पहले ही जवानों ने उसे दबोच लिया। पकड़ा गया जुबैर अल्ताफ शेख श्रीनगर के 90-फीट सौरा का रहने वाला है।
वहीं दूसरी तरफ़ जुबैर को पकड़ कर थाने में ले जाया गया। जब उससे पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि वह श्रीनगर में सक्रिय लश्कर के एक नए चार सदस्यी ग्रेनेड थ्रोअर माडयूल का सदस्य है। उसने बताया कि वह नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला करने वाला था। हमले के लिए ग्रेनेड उसे एक अन्य आतंकी शमीम अहमद चिल्लू ने दिया है। पुलिस ने शमीम अहमद चिल्लू को उसके ठिकाने से पकड़ा।
वहीं चिल्लू ने बताया कि उसने जुबैर के अलावा आमिर रहमान डार निवासी टेंगपोरा बाईपास और नौगाम बाईपास के रहने वाले शाहिद अहमद मीर को भी एक-एक ग्रेनेड दिया है। पुलिस ने आमिर व शाहिद को भी उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक ग्रेनेड बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, यह चारों आतंकी सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले की साजिश को अमली जामा पहनाने में जुटे थे, लेकिन साजिश नाकाम हो गई है।
बता दें कि वहीं मंगलवार को कश्मीर पुलिस ने शोपियां सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला करने वाले तीन ओवरग्राउंड वर्करों को भी भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद के साथ गिरफ्तार किया था। शोपियां से आए एसओजी के एक विशेष दल ने सफाकदल पुलिस स्टेशन की टीम के साथ सफाकदल इलाके में छापा मार द रजिस्टेंस फ्रंट के लिए काम करने वाले 3 ओवरग्राउंड वर्करों कैसर जहूर खान निवासी नौपोरा, फाजिल-बिन-रशीद सहित एक अन्य को भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं इन तीनों ने पूछताछ के दौरान यह कबूल किया कि द रजिस्टेंस फ्रंट के कमांडर बासित के कहने पर ही उन्होंने 19 मार्च को शोपियां में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में अमित कुमार नामक एक सीआरपीएफ कर्मी घायल हुआ था।