
UP news
चंदौली में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों के हमले से मचा हड़कंप, 2 दर्जन लोग घायल
चंदौली । जिले के एक मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया है. इसमें तकरीबन 2 दर्जन लोग घायल हो गए. मधुमक्खियों के हमले से मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मधुमक्खियों ने सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में बने बूथ पर हमला बोला है.
सैयदराजा विधानसभा सीट यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से एक है. पूर्वांचल के चंदौली जिले के तहत आने वाली इस विधानसभा सीट के तमाम गांव बिहार सीमा से सटे हुए हैं. यहां कर्मनाशा नदी यूपी और बिहार को बांटती है. फिलहाल यहां से पूर्वांचल के चर्चित माफिया डॉन ब्रजेश सिंह के भतीजे सुशील कुमार सिंह बीजेपी से विधायक हैं. यह सीट बाहुबलियों की राजनीतिक टक्कर का भी गवाह रहा है. इस बार यहां बीजेपी, एसपी और बीएसपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. सैयदराजा से बीजेपी ने मौजूदा विधायक सुशील सिंह पर एक बार फिर भरोसा जताया है. सिंह माफिया डॉन ब्रजेश सिंह के भतीजे हैं.
2012 में चंदौली सदर के सैयदराजा सीट बनने और सामान्य सीट घोषित होने के बाद इस सीट पर माफिया डॉन बृजेश सिंह ने चुनावी ताल ठोकी थी. प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के झंडे तले सिंह ने तब अहमदाबाद जेल में रहते हुए यहां से चुनाव लड़ा था. लेकिन मनोज कुमार सिंह उर्फ डब्लू ने बतौर निर्दलीय यहां से नजदीकी मुकाबले में जीत हासिल की. चुनावी मैदान में डॉन को पटखनी देने के बाद सुशील कुमार सिंह सपा में शामिल हो गए.