
UP news
Yogi Sarkar 2.0
वाराणसी : योगी सरकार 2.0 में रवीन्द्र जायसवाल बनें राज्यमंत्री , पार्टी ने जताया अपना भरोसा
वाराणसी । शहर उत्तरी से जीत हासिल करने के बाद विधायक रवींद्र जायसवाल (55) को योगी 2.0 सरकार में दोबारा मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। इस बार उनको राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद दिया गया है।
रवींद्र जायसवाल शहर उत्तरी से तीसरी बार विधायक बने हैं। उनकी शिक्षा एलएलबी, एमकाम हरिश्चंद्र पीजी कालेज वाराणसी और मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से है। उनकी कुल चल संपत्ति 18453901 रुपये है। वह मूल निवासी लल्लापुर खुर्द थाना सिगरा के हैं। वाराणसी शहर उत्तरी (388) से इस बार उन्होंने तीसरी बार जीत हासिल की है।
रवींद्र जायसवाल ने शाम 4.53 बजे शपथ ग्रहण किया तो उनके विधानसभा क्षेत्र में समर्थकों में उत्साह की लहर नजर आई।