Sports
जेसन रॉय के आईपीएल 2022 से हटने के बाद क्या होगी गुजरात टाइटंस की योजना, आकाश चोपड़ा ने दिया सुझाव
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) को 15वें सीजन की शुरुआत से पहले एक बड़ा झटका लगा जब इंग्लैंड के क्रिकेटर जेसन रॉय (Jason Roy) ने बायो-बबल थकान का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। हालांकि फ्रैंचाइज़ी को आधिकारिक तौर पर उनके विकल्प प्रतिस्थापन का नाम नहीं बताया है लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अब गुजरात की बल्लेबाजी- डेविड मिलर (David Miler) और मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के इर्द गिर्द घूमेगी।
गुजरात फ्रेंचाइजी ने नीलामी के दौरान टाइटंस ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज को 2 करोड़ में खरीदा था। रॉय के भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ गुजरात टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत करने की उम्मीद थी। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में गुजरात टीम अपने बाकी दो विदेशी बल्लेबाजों मिलर और वेड पर ध्यान लगाएगी।
इस मामले पर चोपड़ा ने ट्वीट किया, “गुजरीत की योजनाएं दो बांए हाथ के बल्लेबाजों के इर्द-गिर्द घूम सकती हैं- वेड एक सलामी बल्लेबाज के रूप में और मिलर हार्दिक के साथ एक फिनिशर के रूप में। उनके लिए ये सीजन अच्छा होने के लिए मिलर का सीजन अच्छा होना चाहिए।”
बैंगलोर में 12-13 फरवरी को हुई नीलामी के दौरान गुजरात ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मिलर को 3 करोड़ में खरीदा, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वेड को 2.4 करोड़ में खरीदा। इसके अलावा टाइटन्स के पास भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा से सलामी बल्लेबाजी कराने और वेड को नंबर 4 उतारने का विकल्प है।