UP news
यूपी : वाराणसी सहित पूर्वांचल में बहने लगी फगुनहट, वहीं तीखी धूप संग 25 किमी प्रति घंटा के वेग से चलने लगी हवा।
वाराणसी। फगुनहटा यानी तीखी धूप के बीच तेज सरसराहट वाली हवाएं, अब शुरू ही हो गईं। इसके साथ ही पतझड़ वाले मौसम की शुरुआत हो गई। वसंत ऋतु में पेड़ों के पुराने पत्ते अब गिरने लगे हैं, कुछ ही दिनों बाद इनकी जगह नव-पल्लव उगेंगे और एक बार फिर हरियाली का रूप धरे ऋतुराज वसंत का मादक सौंदर्य नए रूप में सामने आएगा। इसकी शुरुआत शुक्रवार को लगभग 25 किमी प्रति घंटा के वेग से चली हवाओं के साथ हुई।
वहीं हाल यह कि तेज हवा के बीच भी तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। अधिकतम तापमान जहां 33 डिग्री को छू गया तो न्यूनतम भी 16 डिग्री को पार कर 16.8 डिग्री तक पहुंच गया। तेज हवा के बीच धूप का तीखा अहसास और न्यूनतम 29 तक पहुंच चुकी आर्द्रता ने शुष्कता का आभास दिलाना शुरू कर दिया। इस मौसम में मनुष्य की त्वचा तक शुष्क हो जाती है और फटना शुरू कर देती है।
बता दें कि वहीं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय बताते हैं कि धरातल पर ही नहीं, इसके एक किमी ऊपर भी लगभग 20 किमी प्रति घंटा के वेग से हवाएं चल रही हैं। मौसम में यह बदलाव इस बात का सूचक है कि अभी तक जो भाेरहरी में ठंड लगा करती थी, वह भी अब बस दो-चार दिन कही मेहमान है। उन्होंने बताया कि तीखी धूप के बीच तेज हवाएं पतझड़ के मौसम की शुरुआत हैं। इसके बाद प्रकृति नए काेमल पत्तों से नया श्रृंगार धारण करती है।
वहीं स्थिति यह हो गई है कि अब लोग रात में कंबल भी ओढ़ने से लोग कतराने लगे हैं। कुछ देर तक तो पंखे की हवा भी अच्छी लगने लगी है। अब धूप में तनिक देर खड़े रह पाना मुश्किल हो रहा है। वह बताते हैं कि पहले होली खेलने के बाद गुलाल आदि लगाने पर होली के दिन शाम को गर्मी का एहसास होता था तो लोग पंखा चलाना शुरू कर देते थे, इस बार जो मौसम का हाल है लगता है होली तक कूलर और एसी की जरूरत पड़ने लगेगी।