Headlines
Loading...
वाराणसी : चौक पुलिस ने 25 क्विंटल विस्फोटक सामग्री किया बरामद

वाराणसी : चौक पुलिस ने 25 क्विंटल विस्फोटक सामग्री किया बरामद

वाराणसी : चौक पुलिस ने मौके से 100 पेटी में 25 क्विंटल तेज आवाज के पटाखा बरामद किया। इसकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल, दो आरोपितों का नाम सामने आया है, उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। निर्माणाधीन मकान किसका है इस बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है। निर्माणाधीन मकान में विस्फोटक सामग्री वाहन से उतारकर एकत्रित किया जा रहा था जिससे होली पर बाजार में बेचा जा सके।

होली पर पटाखा बेचने के लिए पियरी चौकी क्षेत्र के हड़हा सराय में निर्माणाधीन मकान में रात में चोरी से एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री उतारे जा रहे थे। चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि हड़हा सराय में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एकत्रित किए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर ने पियरी पुलिस चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी, प्रशिक्षु एसआइ नवीन कुमार चतुर्वेदी, राजेेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की तो पुलिस देख मिनी ट्रक और माल उतारने वाले मजदूर फरार हो गए।

टीम ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन अंधेरा होने के कारण पता नहीं चला। दशाश्वमेध एसीपी अवधेश पांडेय ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में मौके से 100 पेटी में करीब 25 क्विंटल विस्फोटक सामग्री बरामद हुए हैं। पूछताछ में मालूम चला कि हड़हा सराय निवासी मोहम्मद रिजवानन और राजकुमार उर्फ अब्दुल हमीद का यह माल है। दोनों के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर लगाई गई हैं। इस माल की बरामदगी इसलिए भी महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि यह विस्‍फोटक सामग्री अति संवेदनशील स्‍थल काशी विश्‍वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में है।