
UP news
यूपी : वाराणसी से जयपुर के बीच इंडिगो की सीधी विमान सेवा 27 मार्च से हुईं शुरू।
वाराणसी। वाराणसी से जयपुर के बीच सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। 27 मार्च से वाराणसी से जयपुर के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। विमान सेवा शुरू होने से इन दोनों शहरों के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों समय बचेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। विमान सेवा प्रारंभ किए जाने की घोषणा करने के साथ शेड्यूल जारी कर दिया गया है और टिकट बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है।
वहीं 27 मार्च से इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई6413 शाम 4.05 बजे वाराणसी से जयपुर के लिए उड़ान भरेगा और 5.40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा। यही विमान जयपुर से 06ई6471 बनकर शाम 6.30 बजे जयपुर से उड़ान भरेगा जो 8.15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। यह विमान सेवा रोज संचालित होगी। इस विमान का एक तरफ का एक यात्री का किराया चार से पांच हजार रुपये के बीच होगा।
वहीं हालांकि, फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराया बढ़ या घट सकता है। बता दें कि इसके पूर्व स्पाइसजेट ने भी इस रूट पर विमान संचालन का फैसला लिया है और 27 मार्च से ही वह भी संचालित करेगा। हालाकि, उक्त विमान वाराणसी आने के बाद पटना भी जाएगा और वहां से वापसी के बाद जयपुर।
वहीं एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि कोरोना संक्रमण खत्म होने के साथ विमान यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने शुरू हो गई है। बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए विमानन कंपनियों ने अपनी विमान सेवा बढ़ाने की तैयारी में लग गई है। समर शेड्यूल 27 मार्च से जारी होगा, ऐसे में वाराणसी से अलग-अलग हवाई रूटों पर भी विमानन कंपनियों द्वारा अपनी विमान सेवाएं बढ़ाई जाएंगी।