
UP news
यूपी : वाराणसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 28 मार्च से सेमेस्टर परीक्षा में 74200 परीक्षार्थी शामिल, वहीं टाइम टेबल वेबसाइट पर हुआ अपलोड। .
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 मार्च से होगी। परीक्षा का टाइम टेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। वाराणसी सहित पांच जिलों में करीब 74200 परीक्षार्थियों के लिए 45 केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष भी परीक्षाएं तीन घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे में कराने का निर्णय लिया है। वहीं पूर्णांक 100 अंकों का ही होगा।
वहीं कुलसचिव परीक्षा नियंत्रक डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि परीक्षाएं सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। इस क्रम में परिसर स्थित मनोविज्ञान विभाग में आनलाइन कंट्रोल रूम बनाया गया है। यही नहीं सभी केंद्रों से आइपी एड्रेस भी मांगे गए हैं। इसके अलावा शुचिता पूर्वक परीक्षा कराने के लिए सचल दस्ता भी गठित किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में 23 अप्रैल तक चलेंगी। प्रथम पाली सुबह नौ बजे से 10.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षाएं दोपहर तीन बजे से शाम 4.30 बजे तक होंगी।
1. वहीं बीसीए, बीबीए, एलएलबी, बीए-एलएलबी, बीएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएससी (कृषि), बीकाम (आनर्स) प्रथम सेमेस्टर।
2. बीसीए बीबीए, बीपीएड, बीएससी (हैंडलूम), बीकाम (आनर्स) एलएलबी, एमसीए, बीएससी (कृषि), बीए-एलएलबी, एमपीएड, बीएड तृतीय सेमेस्टर।
3. बीसीए, बीबीए बीएससी (हैंडलूम), बीएससी (कृषि), बीए-एलएलबी, एमसीए पांचवा सेमेस्टर।
1. 16 वाराणसी, 2. 11 मीरजापुर, 3. 10 चंदौली, 04, 06 सोनभद्र, 05. 02 भदोही।