Headlines
Loading...
बलिया : सात सीटों के 2828 ईवीएम की होगी गिनती, तैयारी में जुटा प्रशासन

बलिया : सात सीटों के 2828 ईवीएम की होगी गिनती, तैयारी में जुटा प्रशासन

बलिया : विधान सभा चुनाव की मतगणना के तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। मंडी समिति में पूरे परिसर की बैरिकेडिग हो रही है। जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए जा रहे हैं। 10 मार्च को वोटों की गिनती शुरू होगी। वोटिग सेंटर पर विधान सभावार 14 काउंटिग टेबल बनाए जाते हैं। इस साल भी उसी अंदाज में वोटों की गिनती होगी। एक बार में 14 ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। ईवीएम का रिजल्ट बटन दबाने के बाद दो मिनट में उस ईवीएम के वोटों की गिनती हो जाएगी। जिले के सातों विधान सभा क्षेत्र के कुल 2828 ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। मंडी परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।