UP news
यूपी : ग्रेटर नोएडा में 29 और 30 मार्च को होगा प्राधिकरण के फ्लैटों का ड्रा, वहीं तुरंत मिलेगा पजेशन।
ग्रेटर नोएडा। प्राधिकरण की बहुमंजिला इमारतों में बने फ्लैटों के लिए आवेदन करने वालों के भाग्य का फैसला 29 व 30 मार्च को होगा। प्राधिकरण के आडिटोरियम में सुबह 11 बजे ड्रा होगा। इस योजना में 48 लोगों ने आवेदन किए हैं। ये सभी रेडी टू मूव फ्लैट हैं।
वहीं, प्राधिकरण 10 अप्रैल से फ्लैटों की योजना फिर से शुरू करने जा रहा है। प्राधिकरण ने नवंबर में फ्लैटों की योजना लांच की थी। ये फ्लैट सेक्टर ओमिक्रोन एक व एक ए, म्यू दो, ज्यू तीन, ईटा दो और सेक्टर-12 में हैं। पारदर्शिता के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी। महाप्रबंधक संपत्ति आरके देव ने बताया कि योजना फिर लांच होगी।
वहीं उधर, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण के आदेश के बाद यूपी रेरा सुपरटेक बिल्डर से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई रोक सकता है। जिससे बिल्डर के खिलाफ वाद दायर कर चुके फ्लैट खरीदार की परेशानी बढ़ जाएगी। जिन बिल्डर परियोजना पर एनसीएलटी में वाद दायर हो चुके हैं। यूपी रेरा ने उनसे जुड़ी सुनवाई को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 70 से अधिक बिल्डरों के खिलाफ एनसीएलटी में वाद दायर हो चुके हैं। जिनमें एनसीएलटी ने आइआरपी भी नियुक्त कर दिए हैं।
वहीं इन परियोजनाओं में फंसे करीब 50 हजार फ्लैट खरीदार प्रभावित है। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि एनसीएलटी में वाद दायर होने के बाद सुपरटेक बिल्डर की परियोजनाओं में फ्लैट खरीदारों में भय का माहौल है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक दर्जन से भी अधिक बिल्डर परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनके खिलाफ एनसीएलटी में वाद चल रहा है।
वहीं एनसीएलटी में वाद दाखिल होने के बाद यूपी रेरा ने भी बिल्डरों परियोजनाओं से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई से हाथ खड़े कर लिए हैं। रेरा ने सभी मामलों को प्रतीक्षा में रखा हुआ है। करीब पांच हजार मामले ऐसे हैं, जिनमें सुनवाई पूरी होने के बाद रेरा रिफंड व आरसी के आदेश भी जारी कर चुका है, लेकिन बिल्डर के खिलाफ एनसीएलटी में मामला जाने के बाद कार्रवाई रुक गई है।