Headlines
Loading...
चित्रकूट : लाखों की प्रतिबंधित वैक्सीन बरामद, 3 आरोपी तस्कर गिरफ्तार

चित्रकूट : लाखों की प्रतिबंधित वैक्सीन बरामद, 3 आरोपी तस्कर गिरफ्तार

चित्रकूट. मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और ड्रग टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर सफलता हासिल की है. छापेमारी में 80 लाख से भी ज्यादा कीमत की प्रतिबंधित वैक्सीन पुलिस ने जब्त कर ली है. पुलिस ने बताया कि ट्रेन में छपरा से झांसी प्रतिबंधित वैक्सीन की तस्करी की जा रही थी.

पुलिस को मुखबिर की सूचना पर एक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि चंबल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी की जा रही है. यह वैक्सीन बिहार से झांसी लाई जा रही है. मामले में ड्रग इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने वैक्सीन को सील कर परिवाद दाखिल करने के लिए भेज दिया.

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि चेकिंग अभियान में चंबल ट्रेन में दवाइयों के पार्सल डिब्बे की जांच की गई. तभी 35 नग प्रतिबंधित दवाइयों से भरे डिब्बे मिले. ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन वेटरिनरी यह जानवरों के लिए प्रयोग किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है.

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि चंबल ट्रेन के पार्सल डिब्बे की जांच के दौरान आरपीएफ व जीआरपी पुलिस टीम की सैयुक्त छापेमारी की गई. इसमें 35 नग दवाइयों से भरे डिब्बे बरामद किए गए. ड्रग इंस्पेक्टर चित्रकूट की सहायता से इन दवाइयों की जांच करवाई गई जहां इन्हें प्रतिबंधित दवा बताया गया.