Headlines
Loading...
यूपी : योगी कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, गरीबों को 3 महीने और मिलेगा मुफ्त अनाज

यूपी : योगी कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, गरीबों को 3 महीने और मिलेगा मुफ्त अनाज

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कुछ अहम फैसले लिए हैं. कैबिनेट बैठक में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दौरान शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को तीन महीने और बढ़ाने का फैसला किया गया है.

मुफ्त राशन योजना इसी साल मार्च में खत्म हो रही थी. सूबे की 15 करोड़ आबादी इस योजना का लाभ ले रही थी. राजनीति के जानकारों का मानना है कि मुफ्त राशन योजना को जनता ने बेहद पसंद किया था, जिसका असर विधानसभा चुनाव 2022 में भी दिखा.


योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया है. शपथ ग्रहण के बाद योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शनिवार सुबह को लखनऊ में हुई है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 15 महीने से सरकार गरीबों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध करा रही है. जून महीने तक मुफ्त में अनाज मिलता रहेगा. कोरोना काल में मुफ्त में अनाज देने की सरकार की स्कीम ने लोगों को काफी राहत दी. उत्तर प्रदेश की नवगठित कैबिनेट ने अपना पहला निर्णय ले लिया है. यह निर्णय उत्तर प्रदेश की 15 करोड़ जनता के लिए है. 

मुफ्त राशन योजना के तहत 15 करोड़ गरीब परिवार के लोगों को 35 किलोग्राम अनाज मिलता है. इसमें हर परिवार को 1 किलोग्राम दाल, 1 किलोग्राम रिफाइंड तेल और 1 किलोग्राम आयोडीनयुक्त नमक भी दिया जाता है. इसके अलावा अंत्योदय परिवारों को 1 किलोग्राम चीनी भी दी जाती है. यह योजना मार्च, 2022 तक ही थी, इसे जून तक बढ़ा दिया गया है.