UP news
यूपी : वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में मौसम विभाग ने 30 मार्च से हीट वेव की जताई आशंका, वहीं पारा 40 डिग्री के करीब बरसा रहा आंच। .
वाराणसी। पूर्वांचल में इन दिनों आसमान से मानों आंच की बारिश हो रही है। बादलों की सक्रियता जहां न के बराबर है तो वहीं दूसरी ओर गर्मी का असर लोगों को दिन में अब तल्खी का अहसास कराने लगी है। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है तो वहीं दूसरी ओर गर्मी की वजह से आम जन मानस भी व्याकुल नजर आने लगे हैं। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि जल्द ही पूर्वांचल में लू के थपेड़ों का अहसास व्यापक स्वास्थ्य संबंधी चुनौती देगा जिससे आम आदमी का जीवन दूभर हो जाएगा। घरों में अब पंखों का स्थान कूलर ने ले लिया है।
वहीं वाराणसी जिले में बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 33 फीसद और न्यूनतम 18 फीसद दर्ज की गई।
वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में आसमान साफ बना हुआ है। जबकि आर्द्रता में कमी की वजह से मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि बादलों की सक्रियता नहीं होगी। मौसम का रुख अगर आगे भी बदला तो कोई संभावना बादलों और बूंदाबांदी की हो सकती है।
वहीं पूर्वांचल में मौसम का रुख अब बदल चुका है। ठंडी की विदायी के साथ ही गर्मी का व्यापक असर नजर आने लगा है। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि अब 40 डिग्री का पारा पार करने की ओर मौसम का रुख है। जल्द ही तापमान 40 डिग्री को पार कर जाएगा और इसके बाद मौसम का रुख और तल्ख हो जाएगा।
वहीं इसकी वजह से दो दिनों में हीट वेव का असर वाराणसी और पूर्वांचल में शुरू हो जाएगा। इसकी वजह से गर्मी का अपार असर आम जन जीवन को नजर आने लगेगा। मौसम का रुख इसी के साथ ही गर्म लू के थपेड़ों से युक्त मध्य जून तक के लिए हो जाएगा।