Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में ईवीएम विवाद में एडीजी जोन की गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में 300 पर दर्ज़ हुआ एफआइआर।

यूपी : वाराणसी में ईवीएम विवाद में एडीजी जोन की गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में 300 पर दर्ज़ हुआ एफआइआर।

                          Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। पहड़िया मंडी में ईवीएम बदलने की फर्जी सूचना पर हो रहे हंगामे के दौरान एडीजी जोन की गाड़ी पर पथराव करने के मामले में ड्राइवर की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने 16 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर के आधार पर तीन सौ लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया है। 

वहीं तहरीर के अनुसार हेड कांस्टेबल चालक लालता प्रसाद यादव एडीजी जोन वाराणसी के वाहन संख्‍या UP 70 AG 3788 इनोवा गाड़ी का चालक ने बताया कि पहड़िया मंडी में ईवीएम बदलने की अफवाह पर समाजवादी पार्टी के कुछ अराजक तत्वों द्वारा लाठी डंडा व लोहे का राड लेकर प्रदर्शन व हंगामा किया जा रहा था।

वहीं सूचना पर आठ मार्च को समय करीब 23.45 बजे में अपनी गाड़ी से पहड़िया मंडी के सामने से जा रहा था कि गेट नं 2 के सामने करीब 250 से 300 की भीड़ थी पाण्डेपुर पहड़िया मुख्य मार्ग पर तन्दूर वीला होटल व रेमंड शो रुम के मध्य पुलिस की गाड़ी को देखकर अन्दर जाने से रोक दिये। एवं ईंट पत्थर फेककर मारने लगे। 

वहीं जिसमें गाड़ी का आगे पिछे का शीशा साइट मिरर फ्लैग लाइन बैक गाड़ी का बाड़ी एवं बम्फर व दरवाजे का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिये। एवं गाड़ी के उपर लगा वायरलेश एन्टीना कुछ लोग तोड़कर लेकर भाग गये। प्रदर्शनकारियों द्वारा नारेवाजी व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कुछ लोग द्वारा कहा गया कि इतना मारो की मर जाय, जिन्दा बचकर न जाने पाये। एवं जान से मारने की नियत से पत्थर फेककर मारने लगे। 

वहीं जिससे मेरे सिर व कान व जबड़ा पर काफी गम्भीर चोट लग गई। व खून बहने लगा साथ में बैठे गनर श्याम दुलारे सिंह को भी चोट लग गई। थोड़ी देर के लिए मैं बेहोश हो गया। प्रदर्शन कारियों की कृत्य से लोक शांति भंग हो गई। काफी अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग दहसत से इधर उधर भाग रहे थे। प्रदर्शन कारियों द्वारा इट पत्थर चलाकर आने जाने वाली गाड़ियों का एवं सरकारी सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया।