UP news
यूपी : वाराणसी में परिषदीय विद्यालयों में 31 मार्च को समारोह आयोजित कर मिलेगा छात्रों को रिपोर्ट कार्ड।
वाराणसी। जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक की परीक्षा 22 मार्च से शुरू हो रही है, जो 27 मार्च तक सुबह 9:30 से 11.30 तथा दोपहर में 12:30 से ढाई बजे तक दो पालियों में संचालित की जाएगी। इसके उपरांत मूल्यांकन कर 31 मार्च को विद्यालयों में बकायदा समारोह आयोजित कर छात्र-छात्राओं को उनका परीक्षा परिणाम दिया जाएगा।
वहीं इस परीक्षा में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को अनुत्तीर्ण नहीं करना है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से परीक्षा को लेकर जारी दिशा निर्देश में स्पष्ट उल्लेख है कि वार्षिक परीक्षा में मूल्यांकन के आधार पर कक्षा एक से आठवीं तक के एक भी छात्र-छात्राओं की कक्षोन्नति नहीं रोकी जाएगी। निर्देश के मुताबिक मौखिक परीक्षा की प्रश्नोत्तरी विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक के देखरेख में तैयार किया जाएगा।
वहीं 27 मार्च को वार्षिक परीक्षा संपन्न होते ही मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया जाएगा। परीक्षा में होने वाले व्यय की मांग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से 25 मार्च तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा वार्षिक परीक्षा व मूल्यांकन संबंधित अभिलेख, प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाओं सहित अन्य सभी आवश्यक अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखने का निर्देश भी सचिव की ओर से दिया गया है।
वहीं बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 05324068926 है। जिस पर किसी तरह की सूचना आदि प्राप्त की जा सकती है। इस बार प्रदेश के सभी जनपदों में एक समय सारणी के आधार पर एक से आठवीं की परीक्षा आयोजित की जा रही है। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर विद्यालयों में आवश्यक तैयारी की जा रही है।