WEATHER NEWS/UP NEWS
यूपी : उत्तर भारत में गर्म हवाओं ने दी दस्तक, वहीं वाराणसी में अधिकतम पारा 35 डिग्री तक पहुंचा।
वाराणसी। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में मौसम का रुख सामान्य नजर आ रहा है। इसकी वजह से पूर्वांचल के तापमान में सामान्य से दो डिग्री से अधिक की सूरत बनी हुई है। इसकी वजह से अब पारा अधिकतम 35 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री के करीब आ चुका है।
वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी संकेतों के अनुसार अब दो दिनों में बादलों की सक्रियता हो सकती है। मगर, उसके लिए वातावरण में पर्याप्त नमी का फिलहाल अभाव बना हुआ है। इसकी वजह से दो दिनों तक शुष्क मौसम लोगों को गर्मी का संकेत देता रहेगा।
वहीं बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 55 फीसद और न्यूनतम 37 फीसद दर्ज की गई।
वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में आसमान साफ है और वातावरण में ठंड का असर अब पूरी तरह से नदारद हो चुका है। अगले दो दिनों तक मौसम विभाग ने चटख धूप के संकेत दिए हैं वहीं दूसरी ओर दो दिन के बाद बादलों की आवाजाही की उम्मीद बनी हुई है।
वहीं पूर्वांचल में अब दिन की तेज हवाओं के बीच अंधड़ हवाओं का फगुआ संकेत मिलने लगा है। अब अगले दो से तीन माह तक गर्मी दिन प्रतिदिन अपने चरम की ओर अग्रसर होगी और तीन माह के बाद मध्य जून में मानसूनी सक्रियता होने की वजह से पारे में इजाफे का दौर थम जाएगा।
वहीं इसके बाद ही मौसम का रुख दोबारा राहत भरा हो सकेगा। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में दिन में तेज हवाएं माह भर में ही लू के थपेड़ों का संकेत देने लगेंगी। इसकी वजह से माह भर में गर्मियों का दौर मानो चरम पर नजर आने लगेगा।