UP news
यूपी : सोनभद्र में 350 करोड़ रुपये के घोटाले में आठ लोगों को तलब कर सीबीआइ ने की पूछताछ।
सोनभद्र। जिले में करीब एक दशक पूर्व हुए 350 करोड़ के मनरेगा घोटाले की जांच कर रही सीबीआई पिछले चार दिनों में आठ लोगाें को तलब कर पूछताछ कर चुकी है। जब मनरेगा घोटाला हुआ था तब जिले में आठ ब्लाक थे।
वहीं इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू की और सभी आठों ब्लाकों के संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों से पूछताछ कर चुकी है। अब घोरावल ब्लाक में हुए कार्य के भुगतान को लेकर जांच चल रही है।
वहीं 21 मार्च को बीडीओ घोरावल समेत चार सचिवों को सीबीआई ने तलब किया है। जिले में मनरेगा के काम में व्यापक स्तर पर घोटाला हुआ। इसमें तत्कालीन जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों के नाम चर्चा में आए। सीबीआई ने जब इसकी जांच शुरू की तो हड़कंप मच गया। सीबीआई ने कई अधिकारियों से मनरेगा घोटाले के मामले में पूछताछ की।
वहीं लगभग एक दशक से चल रहे हैं इस जांच में अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं निकल कर सामने आया है। अभी भी प्रकरण की जांच जारी है। फिलहाल सीबीआई घोरावल ब्लाक में हुए कार्य व मजदूरों के हुए बाउचर भुगतान के बारे में जांच कर रही है।
वहीं इसी को लेकर सीबीआई लगातार घोरावल ब्लाक में तैनात सचिवों को तलब कर पूछताछ कर रही है और वाउचर का सत्यापन कराने में जुटी हुई है। हाल ही में 14 मार्च को सीबीआई ने सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, रमाकांत देव पांडेय, संजूलता व कीर्ति मेहरोत्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था।
वहीं जबकि 15 मार्च को सीबीआई ने ऋषि कुमार, विपिन सिंह, अरुण कुमार सोनकर व जावेद अख्तर को पूछताछ के लिए बुलाया था। 21 मार्च को घोरावल के बीडियो रमेश यादव समेत चार सचिवों को तलब किया गया है। चर्चा यहां तक है कि एक ब्लाक के मामले में सीबीआई ने चार्जशीट तैयार कर ली है, लेकिन इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।