UP news
यूपी : वाराणसी में पारा 40 डिग्री के करीब जा पहुंचा, वहीं गर्म हवाओं ने कराया लू के थपेड़ों का अहसास।
वाराणसी। पूर्वांचल में मौसम का रुख साफ हो चला है मगर इसके बाद भी तापमान राहत देने के मूड में नहीं है। गर्मियों का अभी चरम बाकी है और पूर्वांचल में पारा मार्च माह में ही 40 डिग्री के करीब जा पहुंचा है। माना जा रहा है कि मौसम का यही रुख बना रहा तो आने वाले दिनों में गर्मी के असर से लू के थपेड़ों का दौर बना रह सकता है।
वही हालांकि, तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक होने की वजह से गर्मी का व्यापक असर अभी से स्पष्ट हो रहा है जबकि मध्य अप्रैल के बाद हीट वेव का दौर आना शेष है। इस लिहाज से मौसम का रुख नहीं बदला तो भीषण गर्मियों का दौर आना तय है।
वहीं बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 64 फीसद और न्यूनतम 31 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में आसमान साफ बना हुआ है।
वहीं जबकि उत्तर प्रदेश के आस पड़ोस में बादलों की सक्रियता का दौर बना हुआ है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख सामान्य हो सकता है। अगले चौबीस घंटों में मौसम विभाग ने बादलों की सक्रियता और अधिकतम पारे में कमी का संकेत जारी किया है।
वहीं दूसरी तरफ पूर्वांचल में मौसम का रुख चुनौतीपूर्ण हो चला है। हालांकि, बादलों का संकेत मौसम विभाग की ओर से दिया गया है। लेकिन, वातावरण में इतनी नमी नहीं है कि बारिश झमाझम हो सके और गर्मी से राहत मिल सके। दिन चढ़ने के साथ ही दस बजे के बाद मानो मई माह का पहला सप्ताह सरीखा अहसास नजर आने लगता है।
वहीं सुबह 11 बजे के बाद हवाएं गर्म होने लगती हैं और दोपहर बाद शाम चार बजे के बाद भी गर्मी का असर लू के थपेड़ों के रूप में गर्म हवाओं का अहसास कराने लगता है। मौसम विभाग ने इससे अधिक राहत की उम्मीद नहीं जताई है। ऐसे में अब गर्मी का व्यापक अहसास शुरू होना तय है।