
UP news
मैनपुरी : त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग ने 400 लीटर मिलावटी सरसों तेल किया सील, रोकी बिक्री
मैनपुरी: होली त्योहार नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग मिलावटी और सेहत के लिए हानिकारक खाद्य वस्तुओं की बिक्री रोकने में जुट गया है। शुक्रवार को विभागीय टीम ने 400 लीटर सरसों का तेल सील कर जांच रिपोर्ट आने तक बिक्री पर भी रोक लगाई है। वहीं जांच के लिए पांच नमूने भी भरे गए हैं।
अभिहित अधिकारी डा. टीआर रावत के अनुसार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामसुंदर प्रसाद के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा, डा. राजीव कुमार और एसबी सिंह ने शहर की लेनगंज स्थित शीतला मार्केट स्थित प्रवीण अग्रवाल किराना एवं आयल स्टोर का निरीक्षण किया। यहां से सरसों तेल के दो और मिर्च पाउडर का एक नमूना लिया गया। टीम ने इस दौरान 400 लीटर सरसों के तेल को भी सील कर दिया और जांच रिपोर्ट आने तक इसकी बिक्री रोकने के भी निर्देश दिए गए।
टीम ने इसी मार्केट स्थित राठौर किराना स्टोर के यहां से कोल्ड ड्रिक्स का संचालन देखा। यह कारोबार बिना खाद सुरक्षा लाइसेंस के चल रहा था। वहीं नैना ट्रेडर्स के संचालक कन्फेसरी का लाइसेंस मौके पर नहीं दिखा सके, इन्हें इसको कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
अभिहित अधिकारी ने बताया इसी मार्केट में संचालित सिधु अरोरा के यहां से पान मसाले का नमूना लिया गया, जबकि पंजीकरण को लाइसेंस में बदलवाने के निर्देश दिए गए। टीम ने बालाजी किराना स्टोर के यहां से हल्दी पाउडर का नमूना भरा गया और पंजीकरण को लाइसेंस में बदलवाने के लिए निर्देशित किया गया। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.