UP news
यूपी : प्रयागराज समेत प्रदेश में रिफाइंड 50 रुपये व वनस्पति घी में 40 रुपये हुईं वृद्धि, वहीं होली से पहले खाद्य सामग्रियों के दाम में आई तेजी।
प्रयागराज। होली का त्योहार निकट है, ऐसे में रिफाइंड, वनस्पति घी आदि खाद्य तेलों की मांग बढ़ जाती है। हालांकि यह आम लोगों के लिए जेब अधिक ढीली करने वाली खबर है कि इन दिनों खाद्य सामग्रियों के दाम में तेजी आई है। दाम बढऩे से पहले की अपेक्षा अब लोग जरूरत भर सामग्री ही खरीद रहे हैं। खासकर रिफाइंड, वनस्पति घी के साथ ही गेहूं के आटे के दाम में भी उछाल आया है।
वहीं यूक्रेन-रूस युद्ध का असर इसे भले ही पूरी तरह से न माना जाए लेकिन प्रयागराज, प्रतापगढ़ जिले में खाद्य सामग्रियों के दाम में अचानक उछाल आ गया है। पखवारे भर पहले जहां रिफाइंड आयल 130 रुपये प्रति लीटर था, वहीं पिछले तीन दिनों से यह 170 रुपये लीटर में बिक रहा है। वनस्पति घी 120 रुपये से 160 रुपये किलो की दर से बिक रहा है।
वहीं गेहूं का आटा भी महंगा हो गया है। आटा प्रति कुंतल 300 से 500 रुपये की वृद्धि हुई है। इसके अलावा मैदा 1170 रुपये प्रति कुंतल से 2800 रुपये कुंतल हो गया। जीरा 190 रुपये किलो से 240 रुपये किलो की दर से बिक रहा है। काली मिर्च 550 से 630 रुपये किलो के अलावा धनिया आदि भी महंगा हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ़ प्रतापगढ़ के किराना कारोबारी महेश चंद्र बताते हैं कि उत्पादन क्षेत्र से सामग्री डिमांड के अनुसार नहीं मिल रही है। इसके अलावा परिवहन खर्च बढऩे से भी माल महंगा हो गया है। यूक्रेन की लड़ाई से खाद्य सामग्री बराबर नहीं मिल पा रही है।
वहीं शहर के पल्टन बाजार के यमुना प्रसाद, दहिलामऊ के रीतेश पांडेय, चिलबिला के कृष्णा नंद आदि बताते हैं कि अचानक खाद्य सामग्री होने से काफी दिक्कत हो रही है। अब लोग जरूरत भर की सामग्री ही खरीद रहे हैं। दुकानदार भी सामान महंगा होने के नाम पर मनमाना दाम वसूल रहे हैं।