Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी अन्‍नपूर्णा की नगरी में रसोई की आंच फिर हुई महंगी, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की हुईं बढ़ोतरी।

यूपी : वाराणसी अन्‍नपूर्णा की नगरी में रसोई की आंच फिर हुई महंगी, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की हुईं बढ़ोतरी।

                          Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। पहले पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े और अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है। नई कीमतें मंगलवार आधी रात से लागू हो गई हैं। नई कीमतों के जारी होने के बाद वाराणसी में ग्राहकों को अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1013 रुपये चुकाने होंगे। पहले इसकी कीमत 963 रुपये थी। एलपीजी सिलेंडर की कीमत अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार बढ़ी है।

वहीं अन्य एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़े : वाराणसी एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता मनीष चौबे ने बताया कि मंगलवार से 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के अतिरिक्त पांच किलोग्राम का दाम 371.50 रुपये हो गया है। इसका पहले 353.50 रुपये था। वहीं 10 किलोग्राम कंपोजिट अब 713.50रुपये और पांच किलो ग्राम कंपोजिट 371.50रुपये में मिलेगा। 

वहीं इसका क्रमशः दाम 678 रुपये और 353.50 रुपये था। इसके अतिरिक्त गैर घरेलू के 19 किलोग्राम सिलेंडर 2146 रुपये और पांच किलोग्राम एफटीएल के 593 रुपये हो गया है। इसका पहले दाम 2049 रुपये और 581 रुपये था। 19 किलोग्राम नैनो कट का दाम 2393.50 रुपये हो गया है। वहीं 19 किलोग्राम एक्स्ट्रा तेज 2168 रुपये का हो गया है।

वहीं चुनाव के चलते सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े थे। अब अक्टूबर के बाद से पहली बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है। जानकारों की मानें तो सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले करीब पांच महीने से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। 

वही यूक्रेन और रूस के बीच चल रही लड़ाई के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में काफी उछाल आई है। एक समय तो यह 139 डालर प्रति बैरल के पार पहुंच गई थी जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। वर्तमान में यह 118.50 डालर प्रति बैरल है।