Headlines
Loading...
 कौशांबी : रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़कर एक विवाहिता अपनी 6 माह की बच्ची के साथ कूदने की कोशिश , लोगों ने बचाया

कौशांबी : रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़कर एक विवाहिता अपनी 6 माह की बच्ची के साथ कूदने की कोशिश , लोगों ने बचाया

 कौशाम्बी । जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बा में बने रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़कर एक विवाहिता अपनी 6 माह की बच्ची के साथ पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर कूदने जा रही थी, तभी बगल में मौजूद कुछ महिलाओं ने विवाहिता की हरकत देखा तो उन्हें शक हुआ, जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया। यह नजारा देख आस-पास मौजूद और लोग भी इकट्ठा हो गए। वहीं सूचना पाते ही मौके पर सैनी पुलिस भी पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है।

सिराथू कस्बा के वार्ड नंबर 8 सुभाष नगर की रहने वाली नैनसी कसेरा पत्नी अनेश कुमार कसेरा बुधवार की शाम अपनी 6 माह की बच्ची के साथ सिराथू के रेलवे ओवर ब्रिज पर चढ़ कर आत्महत्या करने करने जा रही थी।

 हालांकि पास में मौजूद कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और घटना की जानकारी सैनी पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची सैनी पुलिस ने जब महिला से आत्महत्या के कदम उठाने का कारण पूछा तो उसने अपने ससुर शंकरलाल कसेरा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।नैनसी कसेरा ने सैनी पुलिस को दिए शिकायती पत्र के जरिए बताया कि उसकी शादी 3 वर्ष पहले 16 अप्रैल 2019 को सुभाष नगर के रहने वाले शंकरलाल कसेरा के पुत्र अनेश कुमार कसेरा के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तक ठीक ठाक चला।

 उसके बाद के ससुर शंकर लाल उसको प्रताड़ित करने लगे। सनी पुलिस को उसने यह भी बताया कि आज भी उसके ससुर ने उसके साथ मारपीट की है ,जिससे परेशान होकर आज वह आत्महत्या करने जा रही थी। सैनी कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने विवाहिता को आश्वासन देते हुए कार्रवाई की बात कही है।