Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में बोर्ड परीक्षाओं में दूसरे दिन 66 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा।

यूपी : वाराणसी में बोर्ड परीक्षाओं में दूसरे दिन 66 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा।

                         Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को 66 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसमें हाईस्कूल के 14 व इंटर के 66 परीक्षार्थी शामिल हैं। दूसरे दिन प्रथम पाली में पालि परीक्षा में पंजीकृत 265 परीक्षार्थियों में पांच गैरहाजिर रहे। प्रथम पाली में ही इंटर की संगीत गायन व वादन में पंजीकृत 229 परीक्षार्थियों में से 229 परीक्षा में शामिल हुए। दस परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। 

वहीं उप नियंत्रक डा. गंगाधर राय ने बताया प्रथम पाली की परीक्षा में 97.02 फीसद परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही, जबकि द्वितीय पाली में हाईस्कूल की संगीत गायन की परीक्षा में पंजीकृत 278 परीक्षार्थियों में नौ परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। द्वितीय पाली में इंटर की कृषि भाग-एक व दो तथा सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा में पंजीकृत 1412 परीक्षार्थियों में से 1370 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 

वहीं 42 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। राजकीय क्वींस इंटर कालेज स्थित संकलन केंद्र के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव के मुताबिक द्वितीय पाली की परीक्षा में 96.98 फीसद परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। प्रथम पाली में 110 व दूसरी पाली में 89 केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा। 

वहीं यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल की पालि व इंटर की संगीत गायन-वादन की महज 21 केंद्रों पर परीक्षा थी। वहीं द्वितीय पाली में हाईस्कूल की संगीत गायन व इंटर में कृषि-भाग एक व दो तथा सामान्य अध्ययन विषयों की परीक्षा 42 केंद्रों पर हुई। ऐसे में प्रथम पाली में 110 तथा द्वितीय पाली में 89 केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। 

वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन कम छात्रसंख्या वाले विषयों की परीक्षा थी, इसके बावजूद प्रथम पाली में संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) डा. प्रदीप कुमार ने भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कालेज, कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज, आर्य महिला इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज (मलदाहिया) केंद्र का निरीक्षण किया। 

वहीं उधर डीआइओएस डा. विनोद कुमार राय ने प्रथम पाली में आर्य महिला इंटर कालेज, अग्रसेन कन्या इंटर कालेज, हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज, गुरुनानक खालसा इंटर कालेज व द्वितीय पाली में भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कालेज, कमलापति ग‌र्ल्स इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज व बीटीएस का निरीक्षण किया। दोनों सचल दस्ते को एक भी नकलची नहीं मिले। परिषदीय विद्यालयों के 2000 शिक्षकों की लगाई ड्यूटी

वहीं दूसरी तरफ़ यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन कई केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक कम पड़ गए थे। ऐसे में दो शिक्षक के स्थान पर एक ही शिक्षक से काम चलाना पड़ा। कक्ष निरीक्षकों की कमी पूरा करने के लिए शिक्षा अधिकारी गुरुवार को पूरे दिन मंथन करते हैं। इस क्रम में अधिक छात्र संख्या वाली परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया गया। डीआइओएस डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के करीब दो हजार शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक नियुक्त किया गया है। 

वहीं राजकीय क्वींस इंटर कालेज स्थित जनपदीय कंट्रोल रूम आनलाइन परीक्षा की मानीटरिग की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कई केंद्रों पर दूसरे दिन शुक्रवार को भी नेटवर्क कमजोर रहा। बीच में वेबकास्टिग प्रभावित हो रहा था। कंट्रोल रूम में फोन जाते ही पांच से दस मिनट के भीतर केंद्र नेटवर्क में आ गए। इसके पीछे नेटवर्क तो कहीं सर्वर का रोड़ा बताया जा रहा है। 

वहीं यूपी बोर्ड के तीसरे दिन 26 मार्च को द्वितीय पाली में लेखाशास्त्र की परीक्षा है। लेखाशास्त्र की परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डीआइओएस ने सभी पांचों सदल दस्ते को लेखाशास्त्र की परीक्षा पर विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।