UP news
यूपी : कानपुर नगर निगम का ज़ारी हुआ फरमान, वहीं सुबह 7 बजे फोटो भेजें अब अफसर।
कानपुर। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने अफसरों और कर्मचारियों को आदेश दिया है कि हर हाल में सुबह 7 बजे उन्हें फील्ड में जाकर मौके की फोटो भेजनी होगी। कर्मचारी अपनी सेल्फी भेजेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, फोटो में पहले गंदगी और बाद में हुई सफाई भी नजर आनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक दिन का वेतन काट लिया जाएगा।
वहीं नगर आयुक्त के इस फरमान से अफसर व कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। नगर आयुक्त ने साफ कहा है कि शहर में सफाई व्यवस्था से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। वह खुद भी हर सुबह निरीक्षण करने निकलेंगे। जहां भी सफाई नहीं मिली वहां के बीट कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अफसरों से जवाब तलब किया जाएगा। कर्मचारियों को अपने इलाके में सफाई व्यवस्था की फोटो सुबह 7 बजे ही साझा करनी होगी। लोकेशन व टाइमिंग समेत यह फोटो नगर निगम के ग्रुप पर डालनी होगी। वहीं नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि सुबह से ही समस्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल स्वच्छता अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक भ्रमणशील रहेंगे।
वहीं वाहनों की भी जीपीएस के जरिए क्रास चेकिंग की जाएगी कि सफाई व्यवस्था के लिए उनका इस्तेमाल किया गया है या नहीं। वाहनों की लोकेशन से पता चलेगा कि किन-किन इलाकों से कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां गईं और कहां नहीं गईं।