UP news
यूपी के 84 मतगणना स्थालों पर होगी वोटों की गिनती, जानें कहां बनेंगे सबसे ज्यादा काउंटिंग सेंटर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों पंजाब, उत्तराखण्ड,पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों की मतगणना गुरुवार को एक साथ सुबह आठ बजे से शुरू होगी। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों की कुल 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में हुए मतदान में मिले वोटों की गिनती भी शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट और गुरुवार की सुबह तक जिला मुख्यालयों पर पहुंचने वाले सैनिकों द्वारा भेजे गए सर्विस मतपत्रों की गिनती शुरू होगी।
इसके आधे घंटे बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में दर्ज वोटों की भी गिनती शुरू होगी। चूंकि पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार पोस्टल बैलेट काफी ज्यादा तादाद में पड़े हैं, इसलिए उनकी गिनती में वक्त लगेगा। इस लिहाज से शुरुआती रूझान सुबह 10 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे के बीच ही आने की उम्मीद है। इसी तरह केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा हर विधानसभा सीट के अंतिम परिणाम को घोषित करने में भी समय लगेगा। ईवीएम की गणना समाप्त होने के बाद प्रत्येक विधानसभा में लॉटरी के आधार पर चयनित पांच पोलिंग बूथों की वीवीपैट पर्चियों की गणना एवं ईवीएम की गणना से उनका मिलान सुनिश्चित किया जाएगा।
आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार यदि किसी विधानसभा में जीत का अन्तर मतगणना के समय रद्द किए गए डाक मतपत्रों से कम हो, तो परिणाम की घोषणा से पूर्व, रद्द किए गए सभी डाक मतपत्रों का रिटर्निंग आफिसर द्वारा अनिवार्य रूप से पुनः सत्यापन करते हुए इसकी नियमानुसार वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाएगी।
विधानसभा चुनाव की मतगणना की वजह से गुरुवार को पूरे प्रदेश में शराब, बीयर व भांग की लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी। यह दुकानें गुरुवार की सुबह से ही बंद रहेंगी और अब यह शुक्रवार की सुबह ही खुलेंगी। मतगणना पूरी होने तक किसी भी प्रकार के विजय जुलूस, रैली इत्यादि पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सभी 75 जिलों में कुल 84 मतगणना स्थल बनाए गए हैं जिनमें से सर्वाधिक पांच मतगणना स्थल आगरा में बने हैं जबकि अमेठी, अम्बेडकरनगर, देवरिया, मेरठ व आजमगढ़ में दो-दो और बाकी जिलों में एक-एक मतगणना स्थल बने हैं।