
Covid-19
नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना के 90 नए मामले, वहीं 444 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या।
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत से बढ़कर 0.53 प्रतिशत हो गई है। इस वजह से सोमवार को कोरोना के 90 नए मामले आए और 94 मरीज ठीक हुए। राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। दिल्ली में पांच दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था। उस दिन से अब तक कुल चार लाख 23 हजार 344 मामले आ चुके हैं। जिसमें चार लाख 22 हजार 166 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसलिए मरीजों के ठीक होने की दर 99.72 प्रतिशत है।
वहीं मौजूदा समय में कोरोना के 444 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 15 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या अभी 2856 है। वहीं, राजधानी में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण तेज गति से हो रहा है। सोमवार को भी शाम साढ़े सात बजे तक 12 से 14 साल की उम्र के 41,124 बच्चों को कोरोना के टीके की पहली डोज दी गई। इस वजह से दिल्ली में हर दूसरे बच्चों को टीके की पहली डोज लगी गई है। इसलिए अगले कुछ दिनों में ज्यादातर बच्चों को कम से कम एक डोज टीका लग जाएगा। बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू हुआ था।
वहीं इसके तहत दिल्ली में करीब छह लाख 15 हजार बच्चों को कोरोना का कोर्बेवैक्स टीका दिया जाना है। शुरुआत में बच्चों के टीकाकरण की रफ्तार कम थी लेकिन अब प्रतिदिन 40 हजार से अधिक बच्चों को टीका लग रहा है। इस वजह से अब तक कुल 53.26 प्रतिशत (तीन लाख 27 हजार 610) बच्चों को टीके की पहली डोज लग गई है। 14 अप्रैल तक बच्चों को पहली डोज देने का काम पूरा करने का लक्ष्य है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कहते हैं कि उम्मीद है कि निर्धारित समय से पहले बच्चों को पहली डोज देने का काम पूरा हो जाएगा।