UP news
वाराणसी : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के 93997 परीक्षार्थियों को टाइम टेबल का बेसब्री से हों रहा इंतजार।
वाराणसी। यूपी बोर्ड बोर्ड ने सभी विद्यालयों को मार्च के प्रथम सप्ताह तक प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्देश दिया था। वहीं विद्यालयों को दसवीं-बारहवीं प्री-बोर्ड तथा कक्षा नौ व 11 की वार्षिक परीक्षा का प्राप्तांक मार्च के द्वितीय सप्ताह तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश है।
वहीं डीआइओएस डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि जनपद के सभी विद्यालयों में प्री-बोर्ड की परीक्षाएं हो चुकी है। विद्यालयों ने प्री-बोर्ड परीक्षा का प्राप्तांक भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 46489 व इंटर में 47508 के परीक्षार्थियों के लिए जनपद में 131 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों को सीसी कैमरा दुरूस्त कराने का निर्देश भी दिया जा चुका है
वहीं काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई) की दसवीं व बारहवीं की दूसरे टर्म की परीक्षाएं 25 अप्रैल से होंगी। आइसीएसई (दसवीं) की 20 मई तक तथा आइएससी (बारहवीं) की परीक्षाएं छह जून तक चलेंगी। बोर्ड ने गुरुवार को टाइम टेबल भी जारी कर दिया। सीआइएससीई के सभी परीक्षार्थियों को स्वकेंद्र की सुविधा मिलेगी।
वहीं दूसरी तरफ़ सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 23 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। वहीं यूपी बोर्ड की भी परीक्षाएं अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बावजूद दोनों बोर्डों ने अब तक टाइम टेबल नहीं जारी किया है। इस प्रकार सीआइएससीई वर्तमान सत्र में मुख्य परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी करने वाला पहला बोर्ड है।
वहीं सीआइएससीई के सिटी कोआर्डिनेटर व सेंट जान्स स्कूल-मड़ौली के प्रधानाचार्य ने बताया कि दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं अंंग्रेजी से शुरू हो रही है। दसवीं की सुबह 11 बजे से बारहवीं की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से होगी। दोनों परीक्षाएं तीन घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे की होगी।
वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के दसवीं व बारहवीं की दूसरे टर्म की परीक्षाएं 26 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। सीबीएसई ने भी अब तक टाइम टेबल घोषित नहीं किया है।