UP news
यूपी में नई सरकार बनने के बाद होली और दिवाली पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर? जानिए अफसरों का प्लान
लखनऊ । विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मतगणना के बाद प्रदेश में नई सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। सरकार बनने से पहले शासन स्तर के अधिकारियों ने भाजपा व सपा की बड़ी घोषणाओं को लेकर मंथन का दौर शुरू कर दिया है। अधिकारी इस माथा-पच्ची में जुट गए हैं कि किस योजना पर कितना खर्च आएगा। जैसा माना जा रहा है कि सबसे पहले होली व दीपावली पर मुफ्त में दिए जाने वाले सिलेंडर को लेकर फैसला हो सकता है।
विधान भवन : यह वह भवन है जहां मंत्रियों के साथ अपर मुख्य सचिव से लेकर अनुभाग तक के अधिकारी बैठते हैं। शास्त्री भवन यानी एनेक्सी : पहले इसकी पहचान मुख्यमंत्री कार्यालय के रूप में होती थी। अब आवास, खाद्य एवं रसद, राजस्व, स्वास्थ्य और राज्य कर जैसे विभाग हैं। बापू भवन और लोकभवन। ये सभी सचिवालय के अंग हैं। अन्य दिनों की तरह बुधवार को यहां का नजारा बदला हुआ था। अधिकारी से लेकर अनुभाग अधिकारी तक अपने-अपने कमरों में मुस्तैदी के साथ काम में जुटे नजर आए। गुपचुप तरीके से घोषणा पत्रों पर मंथन का दौर चल रहा था।
भाजपा व सपा दोनों पार्टियों ने बीपीएल परिवारों को दो एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया है। भाजपा ने होली और दीपावली का समय भी तय कर रखा है। सरकार गठन के बाद सबसे पहले होली ही पड़ेगी। भाजपा की सरकार बनने पर सबसे पहले मुफ्त गैस सिलेंडर देने संबंधी फैसला होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बीपीएल परिवारों को इसके लिए कैश दिया जाएगा या सीधे उनके खाते में पैसा भेजा जाएगा। इसको लेकर कैबिनेट प्रस्ताव पर माथा पच्ची शुरू हो गई है।
भाजपा ने किसानों को पांच साल तक सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। सपा ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के साथ ही पुरानी पेंशन बहाली का वादा दिया है। भाजपा या सपा किसी की भी सरकार बने, लेकिन बिजली से जुड़े मामले को लेकर कैबिनेट फैसला होना तय है।