Headlines
Loading...
बिहार : मुजफ्फरपुर के मोतीपुर मुठभेड़ में प्रयुक्त व जब्त हथियार की होगी बैलिस्टिक जांच।

बिहार : मुजफ्फरपुर के मोतीपुर मुठभेड़ में प्रयुक्त व जब्त हथियार की होगी बैलिस्टिक जांच।


बिहार। मुजफ्फरपुर मोतीपुर थाना क्षेत्र के पचरूखी में मुठभेड़ में प्रयोग किए गए आम्र्स की बैलिस्टिक जांच होगी। इसके अलावा अपराधियों के पास से जो आम्र्स जब्त किए गए थे उसकी भी यह जांच की जाएगी। इस संबंध में राज्य मानवाधिकार आयोग ने निर्देश जारी किया है। आयोग ने डीएम और अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान से विधि विज्ञान प्रयोगशाला से बैलिस्टिक रिपोर्ट प्राप्त कर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। 20 जून तक यह रिपोर्ट मांगी गई है।

वहीं मालूम हो कि पचरुखी में पिछले वर्ष 13 सितंबर को शाम चार बजे बैंक ऑफ बड़ौदा को लूटने पहुंचे अपराधियों व पुलिस में मुठभेड़ हो गई थी। इसमें करीब एक दर्जन राउंड से अधिक गोली चली थी। तीन अपराधी समेत पांच लोग इसमें जख्मी हो गए थे। एक अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके कमर व पेट के बीच तीन गोलियां लगी थीं। पुलिस ने मौके से छह देशी लोडेड पिस्टल समेत अन्य चीजें बरामद की थीं। 

वहीं इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया। मामले की सुनवाई में अपर पुलिस महानिदेशक राज्य आयोग ने हथियारों की बैलिस्टिक जांच का सुझाव दिया। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विनोद कुमार सिन्हा ने उक्त कांड में प्रयोग में लाए गए एवं जब्त हथियारों की बैलिस्टिक जांच कराने को कहा। इसकी रिपोर्ट सुनवाई की अगली तिथि तक उपलब्ध कराने की भी बात कही। मामले की अगली सुनवाई 27 जून को निर्धारित की गई है। इसे देखते हुए आयोग के निबंधक शैलेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने 20 जून तक रिपोर्ट मांगी है।