
Bihar News
बिहार : पटना में सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ को शौक पूरा करना पड़ा महंगा।
पटना। उत्पाद विभाग ने शराब पीने में साफ्टवेयर कंपनी इन्फो सिस्टम एंड साल्यूशन के सीईओ अभिषेक कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार राय के नेतृत्व में अवर निरीक्षक सकलदेव और पुष्पा कुमारी की टीम ने गुरुवार की आधी रात राजीव नगर, आशियाना स्थित मुंडेश्वरी एनक्लेव अपार्टमेंट, ब्लॉक डी के फ्लैट नंबर-505 में छापा मारा।
वहीं इस दौरान अभिषेक कुमार शराब के नशे में मिले। वहीं, तलाशी लेने पर फ्लैट के बरामदे से एक लीटर शराब बरामद की गई। आरोपित ने प्लास्टिक के 250 मिली लीटर कोल्ड ड्रिंक की पांच बोतलों में अंग्रेजी शराब छुपा रखी थी। उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार शाह ने बताया कि सूचना मिली थी कि अपार्टमेंट में सीईओ शराब पी रहा है। इसके बाद छापेमारी की गई तो उसे नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ शराब पीने और रखने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं उधर रेलवे पुलिस ने अलग-अलग तीन मामले में विशेष जांच के दौरान तीन ट्रेनों से तस्करी कर लाई गई 112 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। हालांकि किसी तस्कर को नहीं दबोचा जा सका। पटना जंक्शन रेलवे पुलिस थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को पटना जंक्शन प्लेटफार्म संख्या-एक पर विक्रमशिला एक्सप्रेस खड़ी थी।
वहीं इसी दौरान जवानों ने बोगी संख्या एस-सात से 38.700 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। अन्य मामले में पटना जंक्शन प्लेटफार्म संख्या-दो पर खड़ी कामाख्या एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस-तीन से भी 36.030 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। बोतलों पर यूपी में बिक्री के लिए वैध का स्टीकर लगा था। अंतिम मामले में रेलवे पुलिस ने राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हावड़ा एक्सप्रेस से 38.850 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब की बोतलें झारखंड से तस्करी कर पटना लाई गई थी।