Headlines
Loading...
बिहार : मुजफ्फरपुर के ढोली रेलवे स्टेशन के क्लर्क को अपराधियों ने मारी गोली।

बिहार : मुजफ्फरपुर के ढोली रेलवे स्टेशन के क्लर्क को अपराधियों ने मारी गोली।


बिहार। मुज्जफरनगर सबहा-जहांगीरपुर रोड पर मुरौल प्रखंड कार्यालय के निकट शुक्रवार की संध्या हथियार से लैस अपराधियो ने ढोली रेलवे स्टेशन के क्लर्क सकरा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया। गोली उनकी पीठ में लगी है। 

वहीं स्वजनों और स्थारीय लोगों नेे घायल अवस्था में उन्हें मुरौल पीएचसी में भर्ती कराया। चिंताजनक हाल देख उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस व खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ।

वहीं घटना के संदर्भ मे बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह संतोष खाना के लिए अपने ड्यूटी स्थल से ससुराल मुरौल जा रहे थे। निकलने से पूर्व उन्होंने अपनी पत्नी माधवी सिन्हा को फोन से अपने चलने की सूचना भी दी थी। फिर बैंक में कैश जमा करने के बाद वे मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहे थे। उसी क्रम में सबहा-जहांगीरपुर रोड पर मुरौल प्रखंड कार्यालय के पास पचपिर्थी से आगे बढऩे पर गनौर राय के घर के निकट मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने पीछे से उन्हें गोली मार दी।

वहीं इसके बाद अपरधी भाग निकले। गोली लगते ही संतोष नीचे गिर पड़े। उसी दौरान उनकी पत्नी का फोन आ गया और उन्होंने घटना की सूचना पत्नी को दी। तत्काल वहां उनके स्वजन पहुंच गए और ग्रामीणों की सहयोग से उन्हें मुरौल पीएचसी में भर्ती कराया। हालत चिंताजनक देख उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। स्वजनों का कहना है कि निजी अस्पताल में उन्हेंभर्ती कराया गया है। 

वहीं पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस अपने स्तर से मामले की तहकीकात कर रही है। संतोष की ससुराल के लोगों का कहना है कि उनपर दो माह पहले भी सुजावलपुर मंदिर के समीप गोली चली थी। इस संदर्भ मे सकरा थाना मे लिखित शिकायत की गई थी। लेकिन अबतक हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है।

वहीं अपराधियों ने जहांगीरपुर चौक सबहा मार्ग के जिस स्थान पर घटना को अंजाम दिया है वहां एक मकान पर सीसी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस को अपराधियों की पहचान उसके फुटेज से मिल सकती है। संतोष की शादी जुलाई 2021 में हुई थी। इनके पिता भी रेलवे में ड्राइवर थे। उनकी भी हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी। उनकी मौत के उपरांत अनुकंपा पर संतोष की बहाली हुई थी।

वहीं घर पर विवाद होने के कारण संतोष अपने पत्नी के साथ ससुराल में ही रह रह हैं। बताया जाता है कि संतोष का अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा। हालांकि विवाद के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।