Headlines
Loading...
बिहार : फेसबुक ने एनआइटी पटना की अदिति को दिया अबतक का सबसे अधिक पैकेज।

बिहार : फेसबुक ने एनआइटी पटना की अदिति को दिया अबतक का सबसे अधिक पैकेज।


पटना। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी), पटना की छात्रा अदिति को फेसबुक ने 1.6 करोड़ रुपये का पैकेज आफर किया है। रांची के जमशेदपुर की रहने वाली अदिति एनआइटी के इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। यह आफर अदिति को आफ कैंपस चयन के माध्यम से दिया गया है। एनआइटी का यह अब तक का सबसे अधिक का पैकेज है। 

वहीं अदिति फाइनल ईयर की परीक्षा खत्म होने के बाद फेसबुक में अपना योगदान देंगी। अदिति ने बताया कि इससे पहले उन्हें कैंपस चयन के माध्यम से अमेरिकन एक्सप्रेस ने 15 लाख का सालाना पैकेज आफर किया था। इसके बाद वह फेसबुक में कैंपस चयन के लिए करियर पेज के माध्यम से आवेदन किया था। जहां कई राउंड का साक्षात्कार आयोजित हुआ। 

वहीं आनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से ही उनका जाब फाइनल किया गया। अदिति फेसबुक में फ्रंट एंड इंजीनियर पद पर कार्य करेंगी। संस्थान के निदेशक प्रो. पीके जैन ने बधाई देते हुए कहा कि एनआइटी पटना ने प्लेसमेंट ड्राइव 2021 में अब तक सबसे ऊंची छलांग लगाई है। इसमें अब तक 150 से अधिक कंपनियों ने छात्रों को 700 से अधिक जाब प्रस्ताव दिए हैं। 

वहीं प्लेसमेंट एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. शैलेश एम पांडेय ने कहा कि इस वर्ष फेसबुक, एडोब, एमेजान, लिंक्डइन, पेटीएम, डेलाइट, क्लौडेरा आदि कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया है। यह प्लेसमेंट ड्राइव जून 2022 तक जारी रहेगा।

वहीं अदिति ने बताया कि अभी आनलाइन कक्षा चल रही है। फाइनल ईयर की परीक्षा जून में आयोजित होगी। इसके बाद वह कंपनी में योगदान देगी। अदिति ने बताया कि उन्होंने दिसंबर में साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की थी। इसके बाद जनवरी में उन्हें आफर लेटर मिल गया था। अदिति जमशेदपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता संजय तिवारी जमशेदपुर में ही टाटा स्टील में कार्यरत हैं, जबकि माता मधु देवी सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। भाई एमबीए कर रहे हैं।