Bihar News
बिहार : बगहा पश्चिम चंपारण में इंडो-नेपाल सीमा पर नशीली दवा के साथ नेपाली युवक हुआ गिरफ्तार।
बिहार। मुज्जफरनगर इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज के एक नंबर फाटक पर एसएसबी एवं जिला नारकोटिक्स कंट्रोल टीम के द्वारा संयुक्त छापेमारी कर नशीली दवाओं के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर थाने को सुपुर्द कर दिया। तस्कर की पहचान सुनील लांबा गुरुंग, पिता जीत बहादुर गुरुंग निवासी गीता नगर जिला चितवन के रूप में हुई है। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर ने थाने में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने लिखित आवेदन में ड्रग इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार ने लिखा है कि एसएसबी सी कंपनी गंडक बराज के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार भारत नेपाल सीमा के एक नंबर फाटक पर संयुक्त छापेमारी की गई।
वहीं जिसमें गिरफ्तार युवक के पास से जांच के क्रम में कारजेक इंजेक्शन 21, लूपिन इंजेक्शन 21, फैनार्गन 22 ,तथा निटरमेट टेबलेट 15 पीस पाया गया जो नशापान के लिए विशेष रूप से उपयोग में लाया जाता है। ये दवाएं भारत में प्रतिबंधित नहीं है। परंतु नेपाल में ये दवाएं पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। आवेदन के अनुसार ये सभी दवाएं ड्रग्स की श्रेणी में है ।
बता दें कि वाल्मीकिनगर के कई दवा दुकानों में इन दिनों एवं नशीली दवाओं की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। जिससे युवक एवं किशोर लगातार इसके आदि बनते जा रहे हैं। ड्रग अधिकारियों के द्वारा इन दवा दुकानदारों पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है।
वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार युवक को एसएसबी और ड्रग्स विभाग के द्वारा वाल्मीकिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर सौंप दिया गया है।
वहीं आवेदन के आलोक में उक्त गिरफ्तार नेपाली युवक पर थाना कांड संख्या 30 /22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस अभियान में एसएसबी के उपनिरीक्षक बालकिशुन, सतीश कुमार, एवं राजेश सिंह तो वहीं ड्रग्स कंट्रोल विभाग के इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार मौजूद रहे।