Headlines
Loading...
बिहार : पटना बैंक कस्टमर केयर के मिलते-जुलते नंबर ने लगाई सात लाख की चपत।

बिहार : पटना बैंक कस्टमर केयर के मिलते-जुलते नंबर ने लगाई सात लाख की चपत।


पटना। साइबर ठगों ने कंकड़बाग निवासी व्यक्ति के खाते से सात लाख रुपये उड़ा लिए। आरएमएस कालोनी निवासी राधेश्याम ने एटीएम कार्ड की जानकारी के लिए इंटरनेट से कस्टमर केयर का मिलता जुलता नंबर प्राप्त कर उसपर फोन किया था। इसके बाद खाते से पैसे निकल गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत कंकड़बाग थाने में की है। 

वहीं कंकड़बाग थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर बैंक से रुपये की लेन-देन की जानकारी मांगी है। राधेश्याम का खाता इंडसइंड बैंक में है। गुरुवार को पीड़ित ने एटीएम कार्ड की जानकारी लेने के लिए 180041204020 नंबर पर फोन किया था। दूसरी ओर से बात करने वाले ने खुद को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बता राधेश्याम को उनके खाते की सारी जानकारी बता दी थी। 

वहीं इसी दौरान साइबर ठग ने कहा कि उनके फोन पर ओटीपी गया होगा। पीडि़त के मुताबिक उन्होंने कोई ओटीपी ठगों को नहीं बताया। बावजूद इसके साइबर ठगों ने उनके खाते से चार बार में सात लाख रुपये निकाल लिए। पहले पीडि़त के मोबाइल फोन पर दो लाख रुपये की निकासी का मैसेज आया था।

वहीं लिहाजा राधेश्याम फोन पर बात करते हुए बैंक पहुंच गए। जब उन्होंने शातिर को बैंक अधिकारी से बात करने को कहा तो उसने फोन काट दिया। ठगी का पता चलने पर उन्होंने अपने खाते को फ्रिज करा ठगी की शिकायत कंकड़बाग थाना में की।