
Bihar News
बिहार : भागलपुर में शादी को खास बनाने के लिए दूल्हा ने मंगवाया स्पेशल वाहन, वहीं गाड़ी देखते दुल्हन बोली सुपर।
बिहार। भागलपुर के नवगछिया इलाके में होली के समय एक अद्भुत शादी देखने को मिला। इस शादी में शामिल होने के लिए दूल्हा धर्मेंद्र ने खास वाहन को मंगवाया था। वहीं, दुल्हन आरती तो उस वाहन पर सवार होकर मायके से ससुराल आयी तो बोली अद्भुत वाहन। मजा आ रहा।
वहीं इस खास दिन को और बेहतर बनाने के लिए सभी ने इस वाहन से खूब फोटो खिंचाई। जिस समय बारात पहुंची, सभी वाहन देखकर खुश हो गए। यहां तक कि वाहन पर सवार दूल्हे को ना देखकर लोग वाहन पर ही अपना ध्यान लगाने लगे। खूब सेल्फी ली।
वहीं जानकारी के अनुसार, नारायणपुर प्रखंड कार्यालय के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता गया यादव की पोती आरती कुमारी की शादी हुई। आरती कुमारी समाजसेवी पप्पू यादव की पुत्री है। बारात वीरबन्ना से नारायणपुर आया। जिसमें प्रमोद यादव का पुत्र धर्मेंद्र हवाई जहाज रूपी वाहन में दूल्हा बनकर बाराती के साथ शादी करने पहुंचे। बाराती में आकर्षण का केंद्र रहा हवाई जहाज रूपी कार रहा। सभी उस पर सवारी करना चाहते थे।
वहीं इस वाहन को इंजीनियर ने बड़ी मेहनत से तैयार किया। वीरबन्ना से बाराती जब नारायणपुर के लिए चली तो यह हवाईजहाज रूपी कार आकर्षण का केंद्र रहा। कई लोगों ने इस हवाई जहाज रूपी कार का पिक्चर अपने-अपने कैमरे में कैद किया। कई लोगों ने तो वाहन में बैठकर फोटो लिया।
वहीं खैर जो भी हो शादी समारोह को देखने जितने लोग आए थे, ऐसा एक भी लोग नहीं होगा, जो इस वाहन को देखने ना आए हो। लोगों ने कहा मजा आ गया। इस शादी को आकर्षक और अद्भुत बनाया गया। कहा जा रहा है कि वर और वधू काफी संपन्न हैं। काफी दिनों बाद लोगों को इस तरह की शादी देखने को मिला।
वहीं कोरोना काल के बाद बारात में इतनी भीड़ रही। भोजन का उत्तम प्रबंध किया गया था। दूल्हा धर्मेंद्र ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि वह अपनी पत्नी को पहली बार किसी खास वाहन को बैठाकर यहां लाएं। हालांकि उन्होंने सोचा तो बहुत कुछ था लेकिन ग्रामीण इलाका होने के कारण शादी समारोह में और भव्य नहीं बना सके।