Headlines
Loading...
बिहार : पटना से कौवाकोल जाने के दौरान इंजन में आग लगने से बीच सड़क धू-धूकर जली लग्जरी कार।

बिहार : पटना से कौवाकोल जाने के दौरान इंजन में आग लगने से बीच सड़क धू-धूकर जली लग्जरी कार।


बिहार। पकरीबरावां नवादा में एक कार बीच सड़क धू-धूकर जल गई। इस हादसे बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। गनीमत यह रही कि कार में बैठे सवारी आग लगने से पहले ही गाड़ी से उतर गए थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पकरीबरावां- वारिसलीगंज पथ पर एक लग्जरी कार धूं- धूंकर जल गई। गाड़ी मालिक के साथ ही अन्य लोग मूकदर्शक बनें रहे। घटना चातर मोड़ के पास गुरुवार को घटी, जहां अचानक कार में आग लग गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

वहीं घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि पटना के गुलजारबाग से दिलीप कुमार अपने मामा, नानी एवं एक मित्र के साथ कार से कौवाकोल के सीतुआ जा रहे थे। वो लोग अपने बीमार मामा पिंटू चौधरी का इलाज कराने जा रहे थे। इसी बीच चातर मोड़ के पास अचानक कार से धुआं निकलने लगा। कार से धुंआ निकलते देख चालक गबरा गया। 

वहीं उसने गाड़ी रोकी बाहर निकल कर देखा तो कार के इंजन में आग लग चुकी थी। इसके बाद चालक ने कार में बैठे सभी लोगों को जल्दी से बाहर निकाला और सभी लोग कार से दूर चले गए। इतने देर में कार में लगी आग ने जोर पकड़ लिया और देखते ही देखते कार को चपेट में लेने लगी।

वहीं कार चालक ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आग पर काबू पाने का कोई साधन नहीं होने के कारण कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बीच सड़क कार को जलता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि सूचना पर वारिसलीगंज से मानस कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन की टीम पहुंची, परंतु तब तक सबकुछ राख हो गया। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पकरीबरावां पुलिस ने मामलें की जांच की। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। कार में कार लगी इसकी भी जांच की जा रही है।