UP news
Bisalpur Assembly Election Results 2022: पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम- जानें पल-पल का अपडेट |
Bisalpur Assembly Election Results 2022 | Live Updates: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज (10 मार्च) मतगणना हो रही है. 10 फरवरी से 7 मार्च तक हुए चुनाव के दौरान पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा सीट पर (Bisalpur Vidhan Sabha Result Update) चौथे चरण में 23 फरवरी को वोट डाले गए थे. फिलहाल बीसलपुर की यह सीट भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के पास है. पिछले विधानसभा चुनाव (2017) में BJP नेता अग्यस राम सरण वर्मा यहां से विधायक चुने गए थे. इस बार पार्टी ने उनके बेटे विवेक वर्मा (Vivek Verma) को टिकट दिया है. विवेक वर्मा पर इस बार पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का दारोमदार है. हालांकि उनकी राह आसान नहीं है क्योंकि इस सीट पर BSP और कांग्रेस से उन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी.
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अनीस अहमद खान (फूल बाबू) को अपना उम्मीदवार बनाया है. फूल बाबू (Phool Babu) यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं. तीनों बार वह बसपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीते हैं. एक बार फिर वह BSP के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. विवेक वर्मा (Vivek Verma) को अनीस अहमद खान (Anis Ahmed Khan) और कांग्रेस प्रत्याशी शिखा पांडेय से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि विवेक वर्मा के पिता अग्यस राम सरण वर्मा बीसलपुर विधानसभा सीट (Bisalpur Vidhan Sabha Seat Result) से चार बार विधायक रह चुके हैं. 2012 और 2017 में वह लगातार यहां से चुनाव जीते हैं. इसके अलावा वह 1991 और 1993 में भी यहां से भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंच चुके हैं. ऐसे में विवेक वर्मा पर अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है.