
चंदौली : भारत संचार निगम लिमिटेड का ब्राडबैंड व मोबाइल का नेटवर्क उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गया है। स्थानीय कस्बा सहित आस-पास के गांवों के उपभोक्ता तकनीकी गड़बड़ी के चलते होली पर्व के पहले से ही मुश्किल में हैं। नेटवर्क की समस्या से उन्हें प्रतिदिन समस्या से दो चार होना पड़ता है। उपभोक्ताओं के मुताबिक, बिजली आपूर्ति बंद होते ही इन क्षेत्रों में लगे बीटीएस काम करना बंद कर देते हैं। मोबाइल फोन से नेटवर्क गायब होने के साथ अचानक उपभोक्ताओं से बातचीत बंद हो जाती है। पहाड़ी इलाके के गांवों के उपभोक्ताओं की सिम पर बीएसएनएल मोबाइल के बजाय नो सर्विस या इमरजेंसी काल शो करता है।
उपभोक्ता नर्वदेश्वर दुबे, संजय शर्मा, महेश, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रवीण कुशवाहा, मनोज कुमार, अरविद पांडेय ने आरोप लगाया निगम के अभियंता उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं। बीएसएनएल के सिम धारकों की संख्या ज्यादा है। अहम यह कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सीयूजी नंबर भी इसी कंपनी का है। इसके बावजूद नेटवर्क को दुरुस्त नहीं किया जा रहा। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के मुताबिक धन की कमी के चलते समस्या आ रही है।