
UP news
चंदौली : जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की तैयारी का लिया जायजा, पारदर्शिता पर दिया बल
चंदौली : उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंतिम चरण की निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी संजीव सिंह नवीन मंडी परिसर में चल रही चुनावी तैयारी का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने व मतगणना निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कराने का निर्देश दिया। स्ट्रांग रूम, पोलिग पार्टियों की रवानगी व मतपेटी जमा करने व मतगणना स्थल, मीडिया दीर्घा से संबंधित तैयारी का निरीक्षण किया।
ईबीएम मशीन (स्ट्रांग रूम), सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यो को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। मण्डी समिति परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। कहा कि बृहद अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराएं। मंडी सचिव को निर्देशित किया कि चुनाव के ²ष्टिगत मण्डी में पुलिस फोर्स बटालियन के रुकने वाले जगहों पर शौचालय, पेयजल आपूर्ति, बिजली सहित सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लें।
इसके अलावा मण्डी परिसर में पर्याप्त लाइट लगा दी जाय। जिलाधिकारी ने कहा मतगणना निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार समय से पूर्ण कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर एवं सकलडीहा सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।