
UP news
चंदौली : प्रचार के अंतिम दिन केशव मौर्य ने बांच दी अखिलेश की 'कुंडली', बताया- अब कब है राजयोग
चंदौली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी और सातवें चरण की वोटिंग से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार, 5 मार्च को चंदौली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मौर्य ने जमकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा.
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मैंने कई ज्योतषियों से पूछा सबने कहा समाजवादी पार्टी की कुंडली में, श्री अखिलेश यादव जी की कुंडली में अभी 25 साल तक राजयोग है ही नहीं. साइकिल पंचर हो गई 2014 में, 2017 में, 2019 में और साइकिल चकनाचूर हो रही है 2022 में."
केशव मौर्य ने कहा, "मुख्तार अंसारी के बेटा जो एसपी गठबंधन का प्रत्याशी है, उसने अभी धमकी दी आपने देखा न? उसने धमकी दी कि आने वाली 10 मार्च को एसपी की सरकार बनेगी तो हम अधिकारियों को देख लेंगे. अरे मियां कान खोलकर के सुनलो, 10 मार्च के बाद भी कमल खिल रहा है, बीजेपी की सरकार बन रही है. अभी तो तुम्हारे बाप जेल में हैं, तुम को भी उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे."
दरअसल, मऊ में एक जनसभा के दौरान मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अब्बास अंसारी ने कहा था, 'मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कह कर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी. जो यहां है, यहीं रहेगा. पहले हिसाब-किताब होगा. उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगाया जाएगा."
आपको बता दें कि इसी बयान के बाद चुनाव आयोग ने अब्बास अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की. चुनाव आयोग ने अब्बास अंसारी के पर 24 घंटे के लिए प्रचार करने पर रोक लगा दी थी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आप भरोसा रखिएगा 10 तारीख को समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर के समाप्तवादी पार्टी हो जाएगा."
जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अखिलेश यादव जी की कुंडली में राजयोग नहीं हुई, बीजेपी की सरकार 2017 में बनी थी और 2042 तक लगातार रहेगी. अब गुंडों और गरीबों के बीच की लड़ाई है. गरीब जीत रहा है, गुंडे हार रहे हैं. जो दंगे कहने वाले हैं उन्हें 10 मार्च के बाद जेल में भेजेंगे.