UP news
चंदौली : अब छात्रों को पीएचडी की डिग्री के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर
चंदौली । जनपद सकलडीहा के सैकड़ों गांव के स्नातकत्तोर की पढ़ाई कर चुके छात्रों को पीएचडी की डिग्री के लिये अब जिले से बाहर नही जाना होगा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति ने पांच विषय से महाविद्यालय के पांच प्रवक्ताओं को शोध निर्देशक नियुक्त किया गया है। पांच विषय से छात्रों को पीएचडी की डिग्री हासिल करने में सहुलियत होगी।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ और कॉलेज प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार पांडेय के काफी प्रयास से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा. आनंद कुमार त्यागी ने सकलडीहा पीजी कॉलेज के पांच शिक्षकों को शोध निर्देशक पद पर नियुक्त किया है। जिसमें डा. प्रमोद कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य को (अंग्रेजी) डा. दयानिधि सिंह यादव को (हिन्दी), डा. इन्द्रदेव सिंह (अर्थशास्त्र), डा. महेन्द्र प्रताप सिंह (भूगोल) और डा. रजनीश कुंवर को (रक्षा अध्ययन) से शोध निर्देशक नियुक्त किया है। लेकिन डा. रजनीश कुंवर हरिश्चन्द्र महाविद्यालय वाराणसी में प्राचार्य पद पर नियुक्त होने के कारण चार विषय से छात्रों को पीएचडी की डिग्री के लिये अन्य जिले में नही जाना होगा। महाविद्यालय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.दयानिधि सिंह यादव न कार्यक्रम अधिकारी डा. शमीम राईन, डा. प्रमोद पांडेय, डा. अभय वर्मा ने कुलपति और प्राचार्य को बधाई दी है।