Headlines
Loading...
यूपी : मंत्री नंद गोपाल गुप्ता " नन्दी " के नेतृत्व में आज CM योगी से मुलाकात करेगी 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम

यूपी : मंत्री नंद गोपाल गुप्ता " नन्दी " के नेतृत्व में आज CM योगी से मुलाकात करेगी 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम

लखनऊ. कश्मीरी पंडितों के दर्द को उजागर कर अनकही त्रासदी और वेदना देश-दुनिया के सामने लाने वाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की टीम आज शाम 4.00 बजे कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi) के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से मिलेगी. फिल्म के डायरेक्टर एवं राइटर विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, अभिनेता अनुपम खेर, फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ ही टीम के अन्य सदस्य भी लखनऊ पहुंच गए हैं. कश्मीर फाइल्स की टीम “द कश्मीर फाइल्स को” उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री से मिलकर आभार व्यक्त करेगी.


अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है, जो एक बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है. धारा 370 की समाप्ति वास्तव में कश्मीरी पंडितों पर हुई त्रासदी और उन गहरे घावों पर मरहम लगाने का निर्णय था और यह निर्णय किसलिये अनिवार्य था? फिल्म देखकर पता चलता है.

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि मुरादाबाद से सपा के सांसद डॉ. एसटी हसन ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) पर रोक लगाए जाने की मांग की है. उन्होंने इस फिल्म को दो बड़े समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाला बताया था. गौरतलब है कि कश्मीरी हिंदुओं के ऊपर हुए अत्याचार और उनके पलायन पर बनी पर बनी फिल्म द कश्मीर फाईल्स के समर्थन और विरोध में दो धाराएं खड़ीं हो गईं हैं. हाल ही में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस फिल्म पर ऐतराज किया था और कहा था कि लखीमपुर फाइल्स भी बनानी चाहिए. इसके बाद अब सपा सांसद एसटी हसन ने कहा है कि इस इस पर रोक लगानी चाहिए, क्योंकि इससे दो समुदायों में नफरत पैदा हो रही है और इससे देश के हालात बिगड़ सकते हैं.