Headlines
Loading...
Ghaziabad Election Result 2022 LIVE: गाजियाबाद की पांचों सीटों पर मतगणना शुरू, 9 बजे के आने शुरू होंगे रुझान

Ghaziabad Election Result 2022 LIVE: गाजियाबाद की पांचों सीटों पर मतगणना शुरू, 9 बजे के आने शुरू होंगे रुझान

गाजियाबाद ।  पांचों विधानसभा सीटों (लोनी, गाजियाबाद, साहिबाबाद, मुरानगर और मोदीनगर) पर सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। इसके बाद अगले 1 घंटे के दौरान रुझान सामने आ सकती हैं। इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से मतगणना स्थल पर मतगणना की पूरी तैयारी है। बैरिकेडिंग के साथ ही पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती हो गई है। काउंटिंग के लिए 12 हाल बनाए गए हैं। पेयजल की व्यवस्था के साथ ही मोबाइल टायलेट की व्यवस्था भी की गई है।

अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना स्थल पर मोबाइल, स्मार्ट वाच के साथ ही किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया गया है। सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट पेपर से पड़े मतों की और सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरू की जाएगी। सुबह नौ बजे से ही रुझान आने लगेंगे। मतगणना स्थल पर कम्युनिकेशन सेंटर, मीडिया सेंटर बनाया गया है। प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशियों के एक-एक अभिकर्ता को मौजूद रहने के लिए अनुमति दी गई है। 192 चक्र में पांचों विधानसभा सीटों पर मतगणना पूरी होगी।

उधर, राकेश कुमार सिंह (जिलाधिकारी, गाजियाबाद) का कहना है कि मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराई जाएगी। प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उनको मतगणना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। मतगणना स्थल पर भीड़ न करने की अपील की गई है, जिले में धारा-144 लगी है। यदि किसी ने उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विजयी जुलूस पर प्रतिबंध है।

विधानसभावार प्रत्याशियों की संख्याजिले में गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से 14, साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से 11, मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से 10, मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से सात और लोनी विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

प्रत्याशियों का ब्योरागाजियाबाद शहर विधानसभा सीट

प्रत्याशी दल

अतुल गर्ग - भाजपा
कृष्ण कुमार -बसपा
विशाल वर्मा - सपा
सुशांत गोयल -कांग्रेस
निमित - आम आदमी पार्टी
नरेश कुमार -राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी
प्रदीप कुमार पाठक -सुभास पार्टी
राकेश सूरी -राइट टू रिकाल पार्टी
अमित शर्मा -निर्दलीय
डा. आशुतोष गुप्ता - निर्दलीय
पिंटू सिंह -निर्दलीय
रजनीश कुमार ठाकुर -निर्दलीय
रानी देव श्री -निर्दलीय
सुधीर कुमार -निर्दलीय
साहिबाबाद विधानसभा सीट

प्रत्याशी दल

अजीत कुमार पाल -बसपा
अमरपाल शर्मा -सपा
सुनील कुमार शर्मा -भाजपा
संगीता त्यागी -कांग्रेस
छवि यादव -आम आदमी पार्टी
अनीमा ओझा -राइट टू रिकाल पार्टी
भूपेंद्र नाथ -जन अधिकारी पार्टी
मनमोहन झा -एआइएमआइएम
सुजीत तिवारी -सुभास पार्टी
गीतांजलि -निर्दलीय
विजय कुमार -निर्दलीय
मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र

प्रत्याशी दल

अजित पाल त्यागी -भाजपा
अय्यूब खां -बसपा
बिजेंद्र यादव -कांग्रेस
सुरेंद्र कुमार मुन्नी -रालोद
महेश त्यागी -आम आदमी पार्टी
प्रेरणा सोलंकी -न्याय पार्टी
मनोज कुमार शर्मा -सुभास पार्टी
राजकुमार त्यागी -विजय भारत पार्टी
प्रभात कुमार शर्मा -निर्दलीय
ललित मोहन त्यागी -निर्दलीय
----------------------------------

मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र

प्रत्याशी दल

नीरज कुमारी प्रजापति -कांग्रेस
डा. पूनम गर्ग -बसपा
डा. मंजू शिवाच -भाजपा
हरिन्द्र कुमार शर्मा -आम आदमी पार्टी
सुदेश शर्मा -रालोद
विजय -बहुजन मुक्ति पार्टी
अनिल -निर्दलीय
---------------------

लोनी विधानसभा क्षेत्र

प्रत्याशी दल

आकिल - बसपा
नंद किशोर गुर्जर -भाजपा
मदन भैया -रालोद
मो. यामिन मलिक- कांग्रेस
सचिन शर्मा -आम आदमी पार्टी
अमित कुमार -हिंदुस्थान निर्माण दल
जय प्रकाश दुबे -सुभास पार्टी
दिलशाद -राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी
मेहताब -एआइएमआइएम
रंजीता धामा -निर्दलीय