Headlines
Loading...
Goa & Manipur Election Results 2022 Live: अब की बार गोवा और मणिपुर में किनकी सरकार? पता चलेगा आज

Goa & Manipur Election Results 2022 Live: अब की बार गोवा और मणिपुर में किनकी सरकार? पता चलेगा आज


नई दिल्ली । गोवा और मणिपुर समेत पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब) के विधानसभा चुनावों के नतीजे 10 मार्च 2022 को आने वाले हैं। जबकि 10 मार्च को ही रुझान भी आने लगें है, वहीं दोपहर बाद बहुत हद तक तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि इन सूबों में किसकी सरकार बनने जा रही है।

गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट पड़े, जबकि मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान हुआ। बता दें कि नए साल के शुरुआती महीनों में होने वाले इन विस चुनावों के दौरान सभी पांच राज्यों की कुल 690 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 18.34 करोड़ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इन 18.34 करोड़ मतदाताओं में से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है, जबकि उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को समाप्त हो रहा है। गोवा विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च और मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च को समाप्त हो रहा है।