HARYANA NEWS
हरियाणा : समालखा में मारपीट करने व धमकी देने के तीनों आरोपित हुए गिरफ्तार।
हरियाणा। समालखा में मारपीट करने व धमकी देने की वारदात में संलिप्त तीनों नामजद आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि गांधी कालोनी में 17 मार्च की देर शाम दोस्त व पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे गांधी कालोनी निवासी युवक का रास्ता रोककर डंडों से मारपीट करने व धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया गया।
वहीं तीनों नामजद आरोपितों में भापरा के इमरान, सोयाब व विकास नगर के आसिफ को बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया। इमरान व सोयाब सगे भाई हैं। इनसे दो डंडे बरामद कर इन्हें कोर्ट में पेश किया गया। तीनों को जेल भेज दिया गया। समालखा थाना में 18 मार्च को गांधी कालोनी निवासी धर्विंद्र ने शिकायत देकर बताया की वह पत्नी के साथ 17 मार्च को होली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समालखा में जौरासी रोड पर स्थित दोस्त आकाश के घर गया था।
वहीं देर शाम 11 बजकर 10 मिनट पर उसके मोबाइल पर एक युवक का फोन आया, फोन करने वाला युवक उसको गाली गलौज करने लगा। कार्यक्रम समाप्त होने पर देर रात करीब साढ़े 11 बजे दोस्त आकाश अपनी बाइक पर उसको व पत्नी को किराये के मकान गांधी कालोनी में छोड़ने के लिए आ रहा था तो रास्ते में हथवाला रोड पर गली नंबर तीन के पास पहुंचने पर वहा बाइक लेकर खड़े आसिफ व इमरान ने उनको रोककर डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया।
वहीं इमरान ने अपने छोटे भाई सोयाब को भी बुला लिया। उसने भी आते ही मारना शुरू कर दिया। पिटाई से आकाश बेहोश होकर गिर गया तो तीनों आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर वहा से फरार हो गए। आकाश को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पानीपत लेकर पहुंचे को डाक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए पीजीआइ रोहतक के लिए रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआइ न ले जाकर उन्होंने आकाश को जिला के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया।